महाकुंभ में गुम हो गई छत्तीसगढ़ की महिला, परिवार परेशान

CG Woman Missing In Maha Kumbh : प्रयागराज संगम में महाकुंभ स्नान के लिए गई हुई महिला खो गई है। स्नान के बाद महिला के लापता होने से परिवार परेशान हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
woman from Chhattisgarh went missing in Maha Kumbh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Woman Missing In Maha Kumbh : प्रयागराज संगम में महाकुंभ स्नान के लिए गई कोसोगोंदोदिघी पंचायत के गिद्धाटांड़ गांव निवासी 56 वर्ष गीता देवी, पति तुलसी राणा लापता हो गई है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को गांव के कुछ लोगों के साथ महिला कुंभ गई थी। 

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की रेड, रात भर की पूछताछ

प्रयागराज में गुम हुई छत्तीसगढ़ की महिला

जहां से मंगलवार की दोपहर को स्नान के बाद से गीता देवी लापता है। उनके साथ गए लोगों ने काफी खोजबीन की,पर कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता महिला की बहू मीना देवी को लापता होने की सूचना मिली। जिसके बाद देवरी थाना में कुंभ मेला में उसकी सास लापता होने की सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद खोजबीन के लिए परिवार के सदस्य प्रयागराज गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए... 8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे

FAQ

गीता देवी कब और कैसे लापता हुईं?
गीता देवी 26 जनवरी को गांव के कुछ लोगों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई थीं। मंगलवार दोपहर स्नान करने के बाद से वे लापता हो गईं। उनके साथ गए लोगों ने उन्हें काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
लापता महिला की जानकारी प्रशासन को कैसे दी गई?
गीता देवी के लापता होने की सूचना उनकी बहू मीना देवी को मिली, जिसके बाद उन्होंने देवरी थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्य उनकी तलाश के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं।
गीता देवी की खोजबीन के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं?
उनके साथ गए लोगों ने प्रयागराज में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी उनकी तलाश में प्रयागराज पहुंचे हैं। पुलिस और परिवार के लोग मिलकर उनकी तलाश कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए... मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई

ये खबर भी पढ़िए... MP की शराब ने छत्तीसगढ़ में मचाया बवाल, चुनाव में घर-घर परोस रहे नेता


खबर अपडेट हो रही...

chhattisgarh news update maha kumbh prayagraj cg news update mahakumbh prayagraj 2025 CG News Chhattisgarh news today Mahakumbh cg news today prayagraj Chhattisgarh News