/sootr/media/media_files/2025/02/01/mP6y5sQdV0eP8xMJGXEy.jpg)
CG Woman Missing In Maha Kumbh : प्रयागराज संगम में महाकुंभ स्नान के लिए गई कोसोगोंदोदिघी पंचायत के गिद्धाटांड़ गांव निवासी 56 वर्ष गीता देवी, पति तुलसी राणा लापता हो गई है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को गांव के कुछ लोगों के साथ महिला कुंभ गई थी।
ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की रेड, रात भर की पूछताछ
प्रयागराज में गुम हुई छत्तीसगढ़ की महिला
जहां से मंगलवार की दोपहर को स्नान के बाद से गीता देवी लापता है। उनके साथ गए लोगों ने काफी खोजबीन की,पर कुछ पता नहीं चल पाया है। लापता महिला की बहू मीना देवी को लापता होने की सूचना मिली। जिसके बाद देवरी थाना में कुंभ मेला में उसकी सास लापता होने की सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद खोजबीन के लिए परिवार के सदस्य प्रयागराज गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए... 8 जगह बिना वोटिंग BJP की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हट रहे
FAQ
ये खबर भी पढ़िए... मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई
ये खबर भी पढ़िए... MP की शराब ने छत्तीसगढ़ में मचाया बवाल, चुनाव में घर-घर परोस रहे नेता
खबर अपडेट हो रही...