Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे

Legends 90 Cricket League : लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग काआगाज 6 फरवरी 2025 से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। यह रोमांचक टूर्नामेंट 18 फरवरी तक चलेगा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Legends 90 tournament start Dhawan Raina and harbhajan play
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका आ गया है। लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज 6 फरवरी 2025 से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। यह रोमांचक टूर्नामेंट 18 फरवरी तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा लेंगी।

बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम

लीग में दिखेंगे क्रिकेट के बड़े सितारे

लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जो क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने का सुनहरा मौका देंगे। टूर्नामेंट में दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, गुजरात सैम्प आर्मी, बिग बॉयस, और दुबई जायंट्स जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इन टीमों में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें शिखर धवन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, तिलकरत्ने दिलशान, यूसुफ पठान, हर्शेल गिब्स, मार्टिन गुप्टिल, इशांत जग्गी, अमित मिश्रा और इमरान खान जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं।

अरुण देव बने छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और संगीत सितारों का जलवा

लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग की ओपनिंग सेरेमनी किसी भव्य आयोजन से कम नहीं होगी। इस मौके पर बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे। अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और मशहूर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू अपनी लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

बीच रोड में केक काटने पर 300 रुपए चालान, HC ने कहा - कोई और होता तो...

क्रिकेट का रोमांच चरम पर

इस टूर्नामेंट में जहां क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहेगा, वहीं दर्शकों के लिए यह एक मनोरंजन से भरपूर होगा। रायपुर में इस बड़े आयोजन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में क्रिकेट के दिग्गज अपनी शानदार पारियों से फैंस को रोमांचित करेंगे।

FAQ

लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग कब और कहां शुरू हो रही है?
लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज 6 फरवरी 2025 से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। यह टूर्नामेंट 18 फरवरी 2025 तक चलेगा।
इस लीग में कितनी टीमें भाग ले रही हैं और कौन-कौन से दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं?
इस लीग में 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं—दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, गुजरात सैम्प आर्मी, बिग बॉयस, और दुबई जायंट्स। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, तिलकरत्ने दिलशान, यूसुफ पठान, हर्शेल गिब्स, मार्टिन गुप्टिल, अमित मिश्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से फिल्मी और म्यूजिक स्टार परफॉर्म करेंगे?
इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी को भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारे परफॉर्म करेंगे, जिनमें अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और पंजाबी सिंगर हार्डी संधू शामिल हैं।

राजेश मूणत का सेक्स सीडी कांड फिर निकला बाहर... बघेल का बढ़ा संकट

CG News Cricket League Shikhar Dhawan Suresh Raina Harbhajan Singh Legend Cricket League cg news update cg news hindi cg news today Legend-90 Cricket League