/sootr/media/media_files/2025/02/04/p1xNu1QyJnkGJaBMqLeJ.jpg)
Chhattisgarh New DGP Arun Dev : छत्तीसगढ़ को नया डीजीपी मिल गया है। आईपीएस अफसर अरुण देव को डीजीपी बनाया गया है। इससे पहले अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी को खत्म हो गया था। अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बनाए गए हैं।
ये है नई डीजीपी की प्रोफाइल
आईपीएस अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के अफसर हैं। इन्होंने एमए और एमफिल किया है। गौतम कोरिया, रायगढ़, जशपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर के एसपी रहे हैं। इस तरह देखा जाए तो गौतम के पास प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम करने का खासा अनुभव है।
छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर आईपीएस अफसर
अरुण देव एडीजी के कार्यकाल के दौरान जेल और परिवहन, नगर सेना, अग्निश्मन, लोक अभियोजन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा गौतम गृह विभाग के सचिव और ओएसडी भी रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स, बिलासपुर, बस्तर रेलवे प्रशिक्षण भर्ती और यातायात में आईजी रह चुके हैं। गौतम निवर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर और आईपीएस अफसर हैं।
FAQ
खबर अपडेट हो रही है....
ये खबर भी पढ़ें बिना वोटिंग के जीत रही BJP... 23 जगह लहराया परचम
ये खबर भी पढ़ें.. BJP को झटका...ऐनवक्त पर प्रत्याशी चुनाव से हटा,कांग्रेस निर्विरोध जीती
ये खबर भी पढ़ें.. जेल में बंद कवासी लखमा को लग रहा डर, कोर्ट में लगाई इस बात की याचिका
ये खबर भी पढ़ें.. अफसर की रोड एक्सीडेंट में मौत, तेज स्पीड सरकारी गाड़ी पेड़ से टकराई