लड़की देखकर बिगड़ा बैलेंस... 3 नाबालिग दोस्तों की मौत

Dhamtari Road Accident : 4 नाबालिग दोस्त ट्रैक्टर पर सवार थे। लड़की को देखकर कट मारने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ा और ट्रैक्टर का टायर पेड़ से टकरा गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
dhamtari kurud road accident three minor died
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dhamtari Road Accident : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ट्रैक्टर पलटने से 3 नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। वहीं चौथा नाबालिग घायल है। बताया जा रहा है कि 4 नाबालिग दोस्त ट्रैक्टर पर सवार थे। लड़की को देखकर कट मारने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ा और ट्रैक्टर का टायर पेड़ से टकरा गया।

विद्यासागर महाराज का पहला समाधि स्म‍ृति दिवस, अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़

9वीं के छात्र थे नाबालिग

यह पूरा मामला कुरूद थाना क्षेत्र के चर्रा गांव का है। मृतकों में मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और प्रीतम चंद्राकर शामिल हैं। वहीं ट्रैक्टर चलाने वाला अर्जुन यादव घायल है। सभी की उम्र 14-15 साल के बीच है। मरने वाले सभी 9वीं के छात्र थे। हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून बिखर गया।

ट्रैक्टर के नीचे दब गए चारों

दरअसल, बुधवार दोपहर 2-3 बजे के बीच चारों दोस्त चौड़ा रोड पर स्थित नवोदय स्कूल से एग्रीकल्चर कॉलेज गए थे। प्रीतम ट्रैक्टर चला रहा था। मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और अर्जुन पीछे बैठे थे। कॉलेज परिसर में घूमने के बाद सभी घर लौट रहे थे।

निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, BJP भरवा रही फॉर्म

इसी दौरान NH-30 के पास चौड़ा रोड पर एक लड़की दिखी। लड़की को कट मारने के चक्कर में ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। पिछला टायर बरगद के पेड़ से टकरा गया। ट्रैक्टर पलटकर सड़क से नीचे उतर गया, जिससे चारों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। मरने वाले और घायल मोंगरा गांव के रहने वाले थे।

स्कूल बंक करके घूमने निकले थे दोस्त

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल न जाकर कॉलेज की तरफ चले गए। प्रीतम चंद्राकर ही ट्रैक्टर लेकर आया था। हुनेंद्र साहू रायपुर में रहकर पढ़ाई करता था। कुछ दिनों के लिए घर आया हुआ था।

हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

लड़के को गोद में बिठाकर कार चला रही थी रशियन लड़की...पकड़ी गई

 

 

CG Breaking : तमन्ना भाटिया आज आएंगी रायपुर

 

cg road accident chhattisgarh news update cg news update chhattisgarh road accident Road Accident CG News Chhattisgarh news today chhattisgarh news hindi cg news today Chhattisgarh News