निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, BJP भरवा रही फॉर्म

Violation of Code of Conduct : छत्तीसगढ़ में गरीब मतदाताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का झूठा लालच देकर कुछ नेता फॉर्म भरवा रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Violation of code of conduct in civic elections BJP making people fill forms
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Violation of Code of Conduct : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। महासमुंद जिले में वोट हासिल करने के लिए बीजेपी फॉर्म भरवा रही है। गरीब मतदाताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का झूठा लालच देकर कुछ नेता फॉर्म भरवा रहे हैं।

Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे

प्रधानमंत्री आवास योजना करा फॉर्म भरवा रहे नेता

मिली जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 1 और 14 के प्रत्याशी वोट हासिल करने के लिए रेलवे लाइन के किनारे बसे गरीब मतदाताओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का झूठा लालच दे रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीर वाले पीएमएवाई के फॉर्म भरवा रहे हैं।

यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इन वार्डों में रहने वाले लोग रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बसे हुए हैं। पिछले 7-8 वर्षों में रेलवे विभाग ने इन लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस भी जारी किया था।

छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव नहीं इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

पहले भी भरवा चुके हैं फॉर्म

पूर्व में भी इन क्षेत्रों के पार्षदों ने पीएमएवाई के तहत आवास के लिए फॉर्म भरवाए थे, लेकिन रेलवे की भूमि होने के कारण सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण अभी तक इन झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया नहीं गया है।

चुनाव जीतने की होड़ में प्रत्याशी गरीब मतदाताओं की आशाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वे जानते हैं कि रेलवे की भूमि पर पीएमएवाई के तहत मकान नहीं बन सकते, फिर भी वोट के लिए झूठे वादे कर रहे हैं। यह मामला न केवल आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि गरीब मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी भी है।

IPS जीपी सिंह के डीजी बनने का रास्ता साफ, डीपीसी में लगी मुहर

खराब सड़कों को लेकर जिसे हटाया गया था,  उसे BJP सरकार ने बना दिया ENC

Chhattisgarh News CG News Local body elections chhattisgarh news update Local Body Election Chhattisgarh news today Panchayat-Local Body Election Panchayat and local body elections cg news update cg news today Chhattisgarh local body elections