लड़के को गोद में बिठाकर कार चला रही थी रशियन लड़की...पकड़ी गई

Russian Girl Arrested In Raipur : एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Russian girl was driving car with boy on her lap got caught raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Russian Girl Arrested In Raipur : राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे जो बहुत ज्यादा शराब पीए हुए थे। 

रशियन युवती के गोद में बैठा था युवक

बताया जा रहा है कि, हादसे के समय रशियन युवती कार चला रही थी और युवक युवती की गोद में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही रशियन युवती ने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झूमाझटकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया।

ये खबर भी पढ़िए... Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे

तीन युवक गंभीर

कार के सामने लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ है। वहीं, कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य आरोपी युवक का नाम सामने आया है। हादसे में एक्टिवा सवार तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए है, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव नहीं इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

घायलों के परिजनों के मुताबिक, तीनों युवक एक शादी हॉल से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर जा रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार इंडिगो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि, एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने आरोपी रशियन युवती और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

ये खबर भी पढ़िए... IPS जीपी सिंह के डीजी बनने का रास्ता साफ, डीपीसी में लगी मुहर

FAQ

रायपुर में हुए सड़क हादसे में किस वाहन ने एक्टिवा सवार युवकों को टक्कर मारी?
रायपुर के वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे के समय कार कौन चला रहा था और उसके साथ कौन था?
हादसे के समय कार एक रशियन युवती चला रही थी, और एक युवक उसकी गोद में बैठा था।
हादसे में घायल हुए युवकों का क्या नाम है और उनकी हालत कैसी है?
हादसे में नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... खराब सड़कों को लेकर जिसे हटाया गया था,  उसे BJP सरकार ने बना दिया ENC

Chhattisgarh News CG News Road Accident Car accident chhattisgarh road accident chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Russian Girl रशियन गर्ल Russian cg news update cg news today cg road accident रशियन रशियन नागरिक