बिलासपुर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष निकाय चुनाव से पहले जिलाबदर
Bilaspur Youth Congress president expelled from the district : छत्तीसगढ़ बदमाशों के खिलाफ थानों में जान से मारने की धमकी देने, पॉक्सो, चोरी, गुंडागर्दी, पैसों की अवैध वसूली जैसे कई अपराध दर्ज हैं।
Bilaspur Youth Congress president expelled from the district : बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसमें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, मैडी राव सहित 4 आरोपियों का जिलाबदर किया गया है।
पॉक्सो, चोरी, गुंडागर्दी, पैसों की अवैध वसूली जैसे केस
एसपी के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने इन अपराधियों को तत्काल जिला छोड़ने का आदेश दिया है। बदमाशों के खिलाफ थानों में जान से मारने की धमकी देने, पॉक्सो, चोरी, गुंडागर्दी, पैसों की अवैध वसूली जैसे कई अपराध दर्ज हैं।
एसपी रजनेश सिंह के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए लगातार सख्ती की जा रही है। इस दौरान जिले में गुंडे-बदमाशों और समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एसपी की रिपोर्ट पर कलेक्टर अवनीश शरण ने 4 बदमाशों को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। जिन आरोपियों का जिलाबदर किया गया है, उनमें सिरगिट्टी के आदर्श नगर निवासी जयकिशन यादव उर्फ राजू यादव (33), सिरगिट्टी के चुचुहियापारा अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी समीर उर्फ बकरा मुंडी (22), तारबाहर क्षेत्र के अंडरब्रिज के पास रहने वाला पी. ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव (32) और सकरी निवासी निगरानी बदमाश विक्की पांडेय (22) शामिल हैं।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयकिशन यादव के खिलाफ तारबाहर थाना सहित आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुंडागर्दी, गाली-गलौज, मारपीट, चोरी और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
बिलासपुर में पुलिस ने किस प्रकार की कार्रवाई की है ?
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और निगरानी बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, मैडी राव सहित 4 आरोपियों का जिलाबदर किया गया है।
जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है, उनके खिलाफ क्या अपराध दर्ज हैं ?
जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है, उनके खिलाफ गुंडागर्दी, गाली-गलौज, मारपीट, चोरी, जान से मारने की धमकी, पॉक्सो, और पैसों की अवैध वसूली जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
बिलासपुर में इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य नगरीय निकाय चुनाव के दौरान स्वतंत्र, भयमुक्त, और निष्पक्ष वातावरण बनाना है, ताकि शांतिपूर्ण चुनाव हो सकें और समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।