दिल से हारे सरपंच प्रत्याशी... चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक

चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई। 2020-25 के चुनाव में हार के बाद इस बार वे तीसरी बार मैदान में उतरे थे। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Sarpanch got heart attack during local body election campaign
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोरबा के ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच प्रत्याशी बुधवार सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बीपी बढ़ने से तबीयत बिगड़ी, उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के कुछ घंटों बाद उनका निधन हो गया। बता दें कि 2020-25 के चुनाव में हार के बाद इस बार वे तीसरी बार मैदान में उतरे थे। 

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : राजधानी में सीएम विष्णुदेव साय का रोड शो आज

घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे प्रत्याशी

नामांकन दाखिल करने के बाद वे घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे और गांव के विकास के लिए नई योजनाओं का वादा कर रहे थे। इसी दौरान ये घटना हुई। हरदीबाजार थाना क्षेत्र की घटना है। बुधवार सिंह लंबे समय से गांव की सेवा कर रहे थे। साल 2010 से 2020 तक लगातार दो कार्यकाल तक उन्होंने सरपंच के रूप में कार्य किया। इससे पहले 2005 में उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थीं।

ये खबर भी पढ़िए... BJP ने विधायकों को दिया मंत्री पद का लॉलीपॉप... ऐसे मिलेगी मिनिस्ट्री

FAQ

सरपंच प्रत्याशी बुधवार सिंह का निधन कैसे हुआ?
चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बीपी बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के कुछ घंटों बाद उनका निधन हो गया।
बुधवार सिंह ने पहले कितने कार्यकाल तक सरपंच के रूप में काम किया था?
बुधवार सिंह ने साल 2010 से 2020 तक लगातार दो कार्यकाल तक सरपंच के रूप में कार्य किया था।
बुधवार सिंह की पत्नी कब सरपंच रह चुकी थीं?
वर्ष 2005 में बुधवार सिंह की पत्नी सरपंच रह चुकी थीं।

ये खबर भी पढ़िए... बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली की टीम आई , इंफेक्टेड जोन का किया निरीक्षण

ये खबर भी पढ़िए... बिलासपुर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष निकाय चुनाव से पहले जिलाबदर

Local body elections Local Body Election Panchayat-Local Body Election Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 Chhattisgarh local body elections