बागी बनी बैज की बहन और सिंहदेव का भतीजा, अपने ही करा रहे फजीहत

Local body elections 2025 : बड़े नेताओं के भाई, बहन, भतीजों ने ही बगावत का झंड़ा उठा लिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज की बहन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का भतीजा भी पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Local body elections 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Local body elections 2025 : स्थानीय निकाय चुनाव में बागियों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों का गणित बिगाड़ दिया है। बड़े नेताओं के भाई, बहन, भतीजों ने ही बगावत का झंड़ा उठा लिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज की बहन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का भतीजा भी पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन

 

दीपक बैज की बहन अनीता पोयाम जगदलपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में हैं। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के भतीजे मनोज सिंहदेव सुकुमा नगर पालिका के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। पार्टी ने इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें.. कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 10 दिन तक रद्द...कई ट्रेनों का रूट बदला

 

बीजेपी में 45 उम्मीदवारों को किया बाहर

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले ही पार्टी के कलह सामने आ रहे है। दुर्ग में बीजेपी ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने ऐसे सभी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। दुर्ग जिले में ऐसे 45 प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दुर्ग के जिला बीजेपी अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि पार्षद का बागी चुनाव लड़ने वालों में दुर्ग नगर निगम क्षेत्र से 30 लोगों का निष्कासन किया गया है। इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायतों से 11 लोगों का निष्कासन हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... राम के नाम पर भूपेश सरकार ने खर्च किए 100 करोड़, कमेटी करेगी जांच

 

कांग्रेस ने 50 को दिखाया बाहर का रास्ता

कांग्रेस के नगरीय निकाय चुनाव का समीकरण बागी नेताओं ने बिगाड़ दिया है। ऐसे नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कांग्रेस ने भी सख्त रूख अपनाया है। कांग्रेस ने बिलासपुर के 50 कांग्रेसियों को पार्टी से 6 साल के निष्कासित कर दिया है। इसमें शहर कांग्रेस कमेटी के वार्डों के 14 तो ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के वार्डों के 8 नेता शामिल हैं, जो नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में बागी होकर निर्दयलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... राम के नाम पर भूपेश सरकार ने खर्च किए 100 करोड़, कमेटी करेगी जांच

FAQ

छत्तीसगढ़ में बागी नेताओं ने किस प्रकार चुनावी गणित को प्रभावित किया है ?
छत्तीसगढ़ में बागी नेताओं ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के चुनावी गणित को बिगाड़ दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज की बहन अनीता पोयाम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के भतीजे मनोज सिंहदेव ने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
बीजेपी और कांग्रेस ने बागी नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की है ?
बीजेपी ने 45 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। इनमें दुर्ग नगर निगम से 30 लोग और नगर पालिका और नगर पंचायतों से 11 लोग शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी बिलासपुर में 50 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
कांग्रेस ने किन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है ?
कांग्रेस ने बिलासपुर में 50 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है। इनमें शहर कांग्रेस कमेटी के 14 और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के 8 नेता शामिल हैं, जो नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Chhattisgarh local body elections पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव Panchayat and local body elections Local body elections छत्तीसगढ़ न्यूज स्थानीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव local body elections 2024-25