जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, चुनाव में बांट रहे नेता

7 people died drinking alcohol : बिलासपुर में चुनावी शराब बांटी गई थी। शराब पीने के बाद से लोगों की तबीयत खराब होने लगी। शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
4 people died drinking alcohol politicians distributing alcohol bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान का देने वाला मामला सामने आया है। महुआ शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में चुनावी शराब बांटी गई थी। शराब पीने के बाद से लोगों की तबीयत खराब होने लगी।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : राजधानी में सीएम विष्णुदेव साय का रोड शो आज

शराब पीने से चार लाेगों की मौत

यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी का है। सात म‍‍ृतक लाेगों में तीन लोगों की मौत कल रात 7 फरवरी और चार की मौत आज सुबह 8 फरवरी को हुई है। जानकारी के मुताबिक, दल्लू पटेल, शत्रुहन देवांगन, कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, बलदेव पटेल, कोमल देवांगन ऊर्फ नानू, रामू सुनहले की शराब पीने से मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए... BJP ने विधायकों को दिया मंत्री पद का लॉलीपॉप... ऐसे मिलेगी मिनिस्ट्री

चुनावी माहौल में बंट रही शराब

निकाय एंव पंचायत चुनाव में वाेटरों को साधने के लिए नेता शराब बांट रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक करोड़ का शराब जब्त किया है। यह कार्रवाई बलौदाबाजार, खैरागढ़, बिलासपुर और बेमेतरा में की गई है। शराब की सप्लाई मध्य प्रदेश से की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली की टीम आई , इंफेक्टेड जोन का किया निरीक्षण

FAQ

बिलासपुर जिले में शराब पीने से कितने लोगों की मौत हुई और कितने लोग गंभीर हालत में हैं?
बिलासपुर जिले में महुआ शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है।
यह घटना किस थाना क्षेत्र के गांव में हुई?
यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव में हुई।
चुनावी माहौल में पुलिस ने कितनी कीमत की शराब जब्त की है और कहां-कहां कार्रवाई हुई?
पुलिस ने एक करोड़ रुपये की शराब जब्त की है। यह कार्रवाई बलौदाबाजार, खैरागढ़, बिलासपुर और बेमेतरा में की गई है।

ये खबर भी पढ़िए... बिलासपुर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष निकाय चुनाव से पहले जिलाबदर

Chhattisgarh local body elections chhattisgarh news update Panchayat and local body elections cg news update Panchayat-Local Body Election CG News Chhattisgarh news today Local body elections cg news today Local Body Election Chhattisgarh News