/sootr/media/media_files/2025/02/08/vCNmaBWdK95rB3BGsz6N.jpg)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान का देने वाला मामला सामने आया है। महुआ शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में चुनावी शराब बांटी गई थी। शराब पीने के बाद से लोगों की तबीयत खराब होने लगी।
ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : राजधानी में सीएम विष्णुदेव साय का रोड शो आज
शराब पीने से चार लाेगों की मौत
यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी का है। सात मृतक लाेगों में तीन लोगों की मौत कल रात 7 फरवरी और चार की मौत आज सुबह 8 फरवरी को हुई है। जानकारी के मुताबिक, दल्लू पटेल, शत्रुहन देवांगन, कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, बलदेव पटेल, कोमल देवांगन ऊर्फ नानू, रामू सुनहले की शराब पीने से मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए... BJP ने विधायकों को दिया मंत्री पद का लॉलीपॉप... ऐसे मिलेगी मिनिस्ट्री
चुनावी माहौल में बंट रही शराब
निकाय एंव पंचायत चुनाव में वाेटरों को साधने के लिए नेता शराब बांट रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक करोड़ का शराब जब्त किया है। यह कार्रवाई बलौदाबाजार, खैरागढ़, बिलासपुर और बेमेतरा में की गई है। शराब की सप्लाई मध्य प्रदेश से की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए... बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली की टीम आई , इंफेक्टेड जोन का किया निरीक्षण
FAQ
ये खबर भी पढ़िए... बिलासपुर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष निकाय चुनाव से पहले जिलाबदर