कारोबारी की दुकान में सेल्समैन हो रहा था मालामाल, 3 साल बाद खुली पोल

Cloth shop salesman fraud case Raipur : रायपुर के एक कपड़ा दुकान के सेल्समैन ने धोखाधड़ी की है। उसने मालिक की जगह ग्राहकों से पेमेंट लेने के लिए खुद का क्यूआर कोड लगा दिया।

author-image
Marut raj
New Update
Cloth shop salesman fraud case Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Cloth shop salesman fraud case Raipur : रायपुर के एक कपड़ा दुकान के सेल्समैन ने धोखाधड़ी की है। उसने मालिक की जगह ग्राहकों से पेमेंट लेने के लिए खुद का क्यूआर कोड लगा दिया। दुकान मालिक को जब हिसाब-किताब में गड़बड़ी लगी तो उसने जांच की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें... रशियन गर्ल के साथ किस-किसने मनाईं रंगरेलियां, एक-एक को तलाश रही पुलिस

साल 2021 से कर रहा था काम

जितेश पटेल ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वो संस्कृति डेकोर दुकान महालक्ष्मी क्लाथ मार्केट पंडरी का संचालक है। वह पर्दे और कपड़े बेचने का काम करता है। उनके दुकान में दीपक यादव नाम का एक सेल्समैन 1 नवंबर 2021 से काम कर रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... दिल से हारे सरपंच प्रत्याशी... चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक

जितेश ने अपने फर्म के लिए बैंक अकाउंट खोला, जिसके लिए उसे एक QR कोड दिया गया। इसके माध्यम से ग्राहक पेमेंट करते थे। जितेश ने दीपक पर विश्वास करते हुए उसे बैंक के लेनदेन की भी जिम्मेदारी दे दी।

खुद का QR कोड भेजकर वसूले रुपए

दीपक ने मालिक की विश्वास का गलत फायदा उठाते हुए ग्राहकों को वॉट्सऐप के माध्यम से खुद का क्यूआर कोड भेजने लगा। इस QR कोड के नीचे फर्म का नाम लिखा हुआ था। ग्राहक जब पैसे भेजते तो वह दीपक के अकाउंट में आ जा रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे मंत्री-सांसद, इस दिन जाएंगे प्रयागराज

लंबे समय तक धोखाधड़ी होने के बाद ज़ब मालिक ने होलसेल के ग्राहकों से रुपए की मांग की, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, चुनाव में बांट रहे नेता

Raipur News रायपुर न्यूज Raipur Crime News छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड साइबर फ्रॉड रायपुर क्राइम न्यूज raipur news in hindi cg raipur news