बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Two soldiers martyred in Bijapur encounter force killed 12 Naxalites the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Two soldiers martyred in Bijapur encounter, force killed 12 Naxalites : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हो गए। जवानों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सर्चिंग जारी है।

 

ये खबर भी पढ़ें... पंजाब से आया हेरोइन और चिट्ठा.... लाखों का ड्रग्स पुलिस ने पकड़ा

अतिरिक्त बल को बैकअप के लिए भेजा

पुलिस के मुताबिक बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगाl इसके साथ ही अतिरिक्त बल को बैकअप के लिए मौके पर भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत, रायपुर के रहने वाले थे


बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कहा कि, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। बीजापुर DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने नक्सलियों को घेरा।

वहीं DIG कमलोचन कश्यप के अनुसार अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बड़ा ऑपरेशन है। संख्या स्पष्ट नहीं बता सकते, लेकिन इतना है कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। नक्सलियों की मौत की संख्या बढ़ने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें 48 घंटे पहले BJP का बड़ा एक्शन, नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला

15 दिन के अंदर 39 नक्सली ढेर

बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में 2 फरवरी को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए माओवादियों में सभी पुरुष नक्सली थे। सुरक्षाबलों के करीब 800-1000 जवानों ने PLGA कंपनी नंबर 2 के नक्सलियों को घेरा था। इनमें बड़े लीडर्स भी थे। मौके से फोर्स ने इंसास समेत 303, 12 बोर, BGL लॉन्चर बरामद किया।

ये खबर भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, 48 घंटे बाद होगी वोटिंग

खबर अपडेट हो रही है....

Bijapur Naxalite violence ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Chhattisgarh Naxal chhattisgarh naxal attack news Bijapur Naxal Encounter बीजापुर नक्सली न्यूज 2 जवान शहीद बीजापुर नक्सली chhattisgarh naxal area bijapur naxal attack