/sootr/media/media_files/2025/02/09/VLzwwXjoUPJJFrSQ1Byz.jpg)
Chhattisgarh Road Accident : प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में जान चली गई। इनके अलावा छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक राजधानी रायपुर के रहने वाले थे। हादसा सोनभद्र के बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ।
ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : आरक्षक सुसाइड केस की सीबीआई जांच कराई जाए
महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे। ये लोग प्रयागराज से लौटते समय रोड एक्सिडेंट का शिकार हो गए। सोनभद्र के बभनी के दरनखाड़ के पास बोलेरो सवार श्रद्धालुओं का रोड एक्सिडेंट हो गया। जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों की पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई (30) अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई है। वहीं रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष), सुरेंद्री देवी (32) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये खबर भी पढ़ीए.... पाटन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष को फंसाने शराब लेकर गई पुलिस
FAQ
ये खबर भी पढ़ीए.... कारोबारी की दुकान में सेल्समैन हो रहा था मालामाल, 3 साल बाद खुली पोल
ये खबर भी पढ़ीए.... रशियन गर्ल के साथ किस-किसने मनाईं रंगरेलियां, एक-एक को तलाश रही पुलिस