/sootr/media/media_files/2025/02/10/2Ja6c0cuL1pFpfcBAGhM.jpg)
Chhattisgarh Pre- Board Exam : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस स्वल 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 29 जनवरी तक कराई थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने दोनों कक्षाओं के 40-40 स्कूलों की समीक्षा की। कुल 5962 छात्रों में से सिर्फ 1767 पास हुए।
ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं
10वीं में 2945 छात्र परीक्षा में बैठे। इनमें से 735 पास हुए, जबकि 2210 फेल हो गए। यानी 10वीं में सिर्फ 24.95% छात्र पास हुए और 75% फेल हो गए। 12वीं में 3017 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1032 पास हुए और 1985 फेल हो गए।
प्री-बोर्ड में 75 प्रतिशत बच्चे फेल
यानी 12वीं में 34.20% छात्र पास और 65.80% फेल हुए। दोनों कक्षाओं के 40-40 स्कूलों की समीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग ने की। दोनों कक्षाओं में कुल 5962 छात्रों में से केवल 1767 छात्र ही पास हुए हैं। शिक्षा विभाग ने 10वीं कक्षा के लिए जिले के 40 स्कूलों की रिजल्ट की समीक्षा की, जिसमें 2945 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 735 पास और 2210 छात्र फेल हुए। बानी 10वीं कक्षा में प्री-बोर्ड में केवल 24.95 प्रतिशत बच्चे पास हो पाए, जबकि 75 प्रतिशत बच्चे फेल हो गए।
ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा
65.80 प्रतिशत स्टूडेंट फेल
इसी तरह, 12वीं कक्षा के लिए जिले के 40 स्कूलों की समीक्षा की गई, जिसमें 3017 छात्र प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए, इसमें से 1032 छात्र पास और 1985 छात्र फेल हुए हैं। यानी 12वीं में 34.20 प्रतिशत छात्र पास और 65.80 प्रतिशत फेल हो गए हैं।
ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार
प्री-बोर्ड के परिणाम से शिक्षा विभाग के अफसर चिंतित हैं। हैं। इसे लेकर शनिवार को प्रभारी डीईओ पी. दाशरथी ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर समीक्षा और आगामी बोर्ड परीक्षा में सुधारने पर चर्चा की।
FAQ
ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए