/sootr/media/media_files/2025/02/10/brU0KcvLYvZdVHY1Qpyj.jpg)
CGPSC Prelims Question Paper : चीता का वैज्ञानिक नाम क्या है? प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मिलने वाले लोन की अधिकतम सीमा क्या है?छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में रोचक सवाल किए। सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो पालियों में हुई। परीक्षा के लिए 73 केंद्र बनाए गए थे। सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 तक परीक्षा आयोजित की गई।
ये खबर भी पढ़ीए... CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं
सीजीपीएससी ने किए ऐसे सवाल....
पहली पाली में कुल 27866 में से 22125 परीक्षार्थी उपस्थित व 5741 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 21845 परीक्षार्थी उपस्थित और 6021 अनुपस्थित रहे। चीता का वैज्ञानिक नाम क्या है? प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मिलने वाले लोन की अधिकतम सीमा क्या है? छत्तीसगढ़ के किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को पत्नी के साथ 6 महीने के लिए नागपुर के सेंट्रल जेल में कैद किया गया था।
ये खबर भी पढ़ीए... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा
दो पाली में हुई परीक्षा
छत्तीसगढ़ कहावत जांगर के चलत ले का क्या अर्थ है? इस तरह के सवाल रविवार को हुई पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के पर्चे में पूछे गए। 100-100 प्रश्नों के दो पर्चे हुए। परीक्षा के दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य संतकुमार नेताम, नोडल अधिकारी शिव कुमार कंवर और सहायक नोडल अधिकारी डॉ. जीए अश्विनी कुमार ने केंद्रों का निरीक्षण किया।
ये खबर भी पढ़ीए... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार
FAQ
ये खबर भी पढ़ीए... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए