/sootr/media/media_files/2025/02/10/SUU6M08NCWQoHTwFtUBl.jpg)
Sarangarh District Education Officer Dispute : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में दो DEO ( जिला शिक्षा अधिकारी ) होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल का प्रशासन ने ट्रांसफर कर उनकी जगह विभावरी सिंह ठाकुर को जिला शिक्षा अधिकारी बनाया था। पटेल ने इसके खिलाफ हाइकोर्ट से स्टे ले लिया।
ये खबर भी पढ़ें.... दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी जा रहीं केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर
कुर्सी को लेकर द्वंद छिड़ा
अब दोनों अधिकारियों में कुर्सी को लेकर द्वंद छिड़ा हुआ है। अब इस मामले में प्रशासन द्वारा नियुक्त विभावरी सिंह ठाकुर ने एलपी पटेल के खिलाफ शिकायत की है। विभावरी सिंह ठाकुर ने पटेल पर कार्यालय में पदभार ग्रहण न करने देने का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पटेल पर गाली गलौच करने और उनके साथ अभद्रता करने की बात भी कही है।
ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी उम्मीदवार को पैसे बांटते पकड़ा तो नोट के लिफाफे नाली में फेंके
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... CGPSC ने पूछे इतने आसान सवाल, बच्चा-बच्चा दे सकता है जवाब
ये खबर पढ़ें... ATS ने तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने रायपुर बनाया ट्रांजिट सेंटर