महिला अफसर ने कलेक्टर से कहा-अपमानित और प्रताड़ित महसूस कर रही हूं

Sarangarh District Education Officer Dispute : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में दो DEO ( जिला शिक्षा अधिकारी ) होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Sarangarh District Education Officer Dispute
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sarangarh District Education Officer Dispute : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में दो DEO ( जिला शिक्षा अधिकारी ) होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल का प्रशासन ने ट्रांसफर कर उनकी जगह विभावरी सिंह ठाकुर को जिला शिक्षा अधिकारी बनाया था। पटेल ने इसके खिलाफ हाइकोर्ट से स्टे ले लिया। 

ये खबर भी पढ़ें.... दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी जा रहीं केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर

कुर्सी को लेकर द्वंद छिड़ा

अब दोनों अधिकारियों में कुर्सी को लेकर द्वंद छिड़ा हुआ है। अब इस मामले में प्रशासन द्वारा नियुक्त विभावरी सिंह ठाकुर ने एलपी पटेल के खिलाफ शिकायत की है। विभावरी सिंह ठाकुर ने पटेल पर कार्यालय में पदभार ग्रहण न करने देने का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पटेल पर गाली गलौच करने और उनके साथ अभद्रता करने की बात भी कही है।

 ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी उम्मीदवार को पैसे बांटते पकड़ा तो नोट के लिफाफे नाली में फेंके

FAQ

सारंगढ़ जिले में दो जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) होने का मामला क्यों सामने आया ?
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में यह हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल का प्रशासन ने ट्रांसफर कर दिया और उनकी जगह विभावरी सिंह ठाकुर को नियुक्त किया। हालांकि, एलपी पटेल ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ले लिया।
विभावरी सिंह ठाकुर ने एलपी पटेल के खिलाफ क्या शिकायत की ?
विभावरी सिंह ठाकुर ने एलपी पटेल के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि पटेल ने उन्हें कार्यालय में पदभार ग्रहण करने से रोका। साथ ही, उन्होंने पटेल पर गाली-गलौच करने और अभद्रता करने का भी आरोप लगाया।
क्या कारण था कि पटेल ने हाईकोर्ट से स्टे लिया ?
एलपी पटेल ने अपने ट्रांसफर के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे लिया था, क्योंकि उनका मानना था कि उनके ट्रांसफर का आदेश उचित नहीं था और उन्हें बिना उचित कारण के बदल दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें... CGPSC ने पूछे इतने आसान सवाल, बच्चा-बच्चा दे सकता है जवाब

 

ये खबर पढ़ें... ATS ने तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने रायपुर बनाया ट्रांजिट सेंटर

जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ न्यूज सारंगढ़ न्यूज District Education Officer Chhattisgarh News