/sootr/media/media_files/2025/05/09/AEs7mIRiIPGzk1zTwi6o.jpg)
Tribal Research Park :छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम सांस गिन रहा है। केंद्र सरकार का दावा है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। यही नहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र और राज्य ने योजनाएं भी बनाना शुरू कर दिया है। इसकी पहली ईंट दंतेवाड़ा में रखी जा रही है। आदिवासियों से जुड़े स्टार्टअप पर काम करने के लिए यहां देश का पहला ट्राइक्ल प्रो. राजीव प्रकाश रिसर्च पार्क बनाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...जम्मू एयरपोर्ट पर आतंकी हमला... रायपुर में हाई अलर्ट जारी
इसके लिए भिलाई आईआईटी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए केंद्र और राज्य शासन के बीच अनुबंध भी हो चुका है। यह देश का पहला ट्राइबल रिसर्च पार्क होगा। आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने बताया कि इस पार्क की मदद से आदिवासी युवक-युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। टेक्नोलॉजी की मदद से आदिवासियों को समस्याओं का समाधान भी निकाला जाएगा।
टूरिज्म को बढ़ावा
इंटरनेशनल टूरिज्म को बढ़ाएंगे। इससे रोजगार भी बढ़ेगा। लोग यहां आएंगे, तो खाने-पीने की चीजों से लेकर बस्तर के लोकल उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी। युवक-युवतियां गाइड बनकर कमाई कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान फैला रहा अफवाह, पुलिस ने लोगों से की अपील...
वनोपज की ब्रांडिंग और मार्केटिंग
बस्तर का 90% एरिया फारेस्ट है। 60 हजार हेक्टेयर एरिया कैमिकल फ्री है। मतलब यहां के आम, ईमली, महुआ, लाख, सल्फी, काजू, अनाज, फल, सब्जी सभी उत्पाद को विश्व बाजार में कैमिकल फ्री प्रोड्क्ट के नाम पर सीधा बेचा जा सकता है। यह बहुत बड़ी बात है। इसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...मां के सामने नन्हे बच्चे ने तोड़ दिया दम... तालाब में डूबा इकलौता बेटा
आदिवासियों को व्यापार सिखाएंगे
बस्तर के लोगों को अपने उत्पादों को बेचने, उसकी मार्केटिंग करने की कला सिखाएंगे। ताकि वे अपनी शिल्प कला, डोकरा आर्ट, कपड़े, बांस की सामग्री आदि बेच सके। विश्व आजार में सीधे ग्राहक से जुड़ सकें। और उन्हें लाभ हो। इसके लिए ऐसा एप बनाएंगे जो आदिवासियों के लिए सरल और आसान होगा।
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...ऑपरेशन सिंदूर : रायपुर की मुस्लिम लड़की का देश विरोधी पोस्ट, मचा बवाल
CG News | cg news today | cg news update | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today