/sootr/media/media_files/2025/06/13/JoHjOkJI5FLg70aKmw0n.jpg)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा के 38 पदों पर हो रही भर्ती में मनमानी देखने को मिली। वांछित योग्यता नहीं रखने के कारण लैब सुपरवाइजर पद की दावा आपत्ति सूची में विनय कुमार नाम के अभ्यर्थी को अपात्र बताया गया था, उसी विनय को दावा-आ पत्ति के उपरांत वांछित योग्यता रखना व कोविड में काम करना मानते हुए बोनस के 10 अंक और दे दिए गए। इससे 16 जून को होने वाली कौशल परीक्षा की मेरिट लिस्ट में विनय नंबर 1 पर आ गया।
ये खबर भी पढ़िए...अब जमेगा माहौल... लगेंगे लिटिल-लिटिल पेग, राजधानी में खुलेंगी 7 शराब दुकानें
मेरिट लिस्ट में नंबर 1 पर आया विनय
इस भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में दर्शाए गए नियम 11.2 के अनुसार आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी ने जिन दस्तावेजों का उल्लेख किया होगा, उन्हीं दस्तावेज के संबंध में दावा आपत्ति मान्य की जाएगी। अन्य कोई नवीन दस्तावेज दावा आपत्ति में मान्य नहीं किए जाएंगे। भर्ती नियम में इतनी स्पष्टता के बाद भी दावा आपत्ति से पहले अपात्र अभ्यर्थी को दावा आपत्ति के बाद पात्र मानते हुए कोविड में काम करने के दस्तावेज लेकर बोनस के 10 अंक भी दे दिए गए और वह मेरिट में नंबर 1 पर आ गया।
ये खबर भी पढ़िए...CG Vyapam : पुलिस विभाग में नौकरी का सपना अब होगा पूरा, कई पदों पर निकली भर्ती
स्वास्थ्य विभाग की भर्ती परीक्षा में एसटीएस पद के अभ्यर्थी सुनील कुमार वर्मा की मानें तो आवेदन-पत्र में उन्होंने साफ तौर पर कंप्यूटर अंकसूची का जिक्र किया था। इसके बाद भी विज्ञापन की कंडिका 11.2 का हवाला देते हुए उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है। ऐसे में इन्होंने प्रस्तावित कौशल परीक्षा से पूर्व अपने आवेदन पत्र की मूल कॉपी देखने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़िए...ढाबे की आड़ में ड्रग्स की तस्करी: पति-पत्नी गिरफ्तार, 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...अब अफसर का घर भी नहीं सुरक्षित... डिप्टी कलेक्टर के आवास में चोरों का धावा
Chhattisgarh Government Job Vacancy | Chhattisgarh Government Job Recruitment | CG Government Job Vacancy | स्वास्थ्य विभाग में भर्ती