अब जमेगा माहौल... लगेंगे लिटिल-लिटिल पेग, राजधानी में खुलेंगी 7 शराब दुकानें

अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमकर माहौल सजेगा। शराब प्रेमी आराम से लिटिल-लिटिल पेग लगा सकेंगे। दरसल, राजधानी में 7 शराब दुकानें खुलने वाली हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
7 liquor shops open in capital raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमकर माहौल सजेगा। शराब प्रेमी आराम से लिटिल-लिटिल पेग लगा सकेंगे। दरसल, राजधानी में 7 शराब दुकानें खुलने वाली हैं। इसके लिए रायपुर जिला में 7 नयी शराब दूकाने खोलने का निर्णय ले इन स्थलों के इच्छुक भवन / परिसर मालिकों से शराब दूकान खोलने निविदा आमंत्रित कर दिया गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त

इन इलाकों में खुलगी दुकानें

रायपुर में कुल 7 शराब दूकान खोला जाना है जिसमें से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में है। शराब दूकान खोलने के अफवाह मात्र से ही पूर्व में आंदोलित हो चुके इस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खौली सहित पलौद व नया रायपुर सेक्टर 9 में कंपोजिट देशी मदिरा दूकान व भैंसा तथा समोदा में कंपोजिट विदेशी मदिरा दूकान जहां खुलेगा वहीं अन्य विधानसभा क्षेत्र के एक ग्राम टेमरी में कंपोजिट विदेशी मदिरा दूकान व एक ग्राम दोदेखुर्द में कंपोजिट देशी मदिरा दूकान खुलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई... 500 से अधिक ठेलों-दुकानों पर चला बुलडोजर


शराब दूकाने खोलने को लेकर आबकारी आयुक्त ने भेजा पत्र

कार्यालय कलेक्टर ( आबकारी ) के नाम से उपायुक्त आबकारी के हस्ताक्षर से बीते कल 10 जून को जारी निविदा में आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी किये गये बीते 2 जून के आदेश का हवाला देते हुये जारी निविदा में इन ग्रामों में शराब दूकान हेतु जगह मुहैया कराने के इच्छुक व्यक्तियों से अपने भवन / परिसर के मालिकाना हक के दस्तावेज सहित रेट सीलबंद लिफाफा में आसन्न 2 जुलाई तक जमा करने कहा गया है और उसी दिन निविदा खोलने की भी जानकारी दी गयी है । 

ये खबर भी पढ़िए...जवानों की जान लेने एक ही पैटर्न फॉलो कर रहे नक्सली... कई बार कर चुके हैं बड़े धमाके

शराब विरोधी मुहिम से जुड़े किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने इस सरकारी फरमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि बीते 31 मई को चलाये जा रहे सरकारी सुशासन तिहार के समापन के बाद अब लग रहा है कि प्रशासन ने कुशासन त्यौहार मनाने की शुरुआत कर दी है।

 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़ में 50 नए सुरक्षा कैंप खोलने की तैयारी

 

 

रायपुर में खुलेंगी शराब दुकानें | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news today रायपुर में खुलेंगी शराब दुकानें