/sootr/media/media_files/2025/06/11/4dgATfVeGLRp64ORvbBg.jpg)
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। निगम ने 500 से अधिक ठेलों-दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया है। दरअसल, धमतरी जिले के कुरुद में लंबे समय से फैले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत की कार्रवाई एक हफ्ते से जारी है।
ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त
500 से अधिक अवैध ठेले हटाए जा चुके
नगर पंचायत की टीम लगातार अवैध रूप से सड़क किनारे लगाए गए ठेले, होर्डिंग्स, फ्लेक्स, शेड और नेम प्लेट हटाने की कार्यवाही कर रही है। कार्रवाई के दौरान बुलडोजर चलाकर करीब 500 से अधिक अवैध ठेले, 300 फ्लेक्स, 30 शेड और अन्य अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। कई दुकानदारों को पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद वे सड़क पर दुकान लगाकर व्यापार कर रहे थे। इससे यातायात बाधित हो रहा था और आम नागरिकों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
बुलडोजर कार्रवाई से मचा हड़कंप
नगर पंचायत के सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी 12 जून तक लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर आगे भी कोई दुकानदार सड़क पर अवैध रूप से दुकान सजाकर यातायात में बाधा डालता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगा। साथ ही, जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए हैं, उन्हें वैकल्पिक और व्यवस्थित स्थान भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कार्रवाई के चलते पूरे कुरूद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, लेकिन आम नागरिकों ने इसे नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया है।
ये खबर भी पढ़िए...बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया PDA को मुआवजा देने का आदेश
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
अवैध अतिक्रमण चला बुलडोजर | धमतरी में बुलडोजर कार्रवाई | bulldozer action | Bulldozer Action in CG | Bulldozer Action in Chhattisgarh