छत्तीसगढ़ मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए जैन और जुनेजा ने दिया इंटरव्यू

Interview for the post of Chhattisgarh Chief Information Commissioner : मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए एसीएस मनोज पिंगू की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने 33 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था।

author-image
Marut raj
New Update
Interview for the post Chief Information Commissioner the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Interview for the post of Chhattisgarh Chief Information Commissioner : छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए एसीएस मनोज पिंगू की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने 33 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। इनमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, हाल ही में सेवानिवृत्त हुए पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल, पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नरेंद्र शुक्ला, उमेश अग्रवाल, अमृत खलको और संजय अलंग शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में फिर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह,2 दिन छत्तीसगढ़ में

कॉल आने के बाद भी नहीं आए इंटरव्यू देने

33 आवेदक में सात आवेदक इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए। कॉल आने के बाद भी नहीं आने वालों में आरपी मंडल, डीएम अवस्थी और अमृत खालको शामिल थे। इंटरव्यू सुबह 11 बजे से नए रायपुर के सर्किट हाउस में शुरू हुआ और दोपहर तक चला। इंटरव्यू पैनल में एसीएस मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और सचिव अविनाश चंपावत शामिल थे। सुबह करीब 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। 

ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा केस में इन 4 IPS अफसरों के घर भी पड़े हैं CBI के छापे

सीएस या डीजीपी ने पहली बार किया आवेदन

अशोक जुनेजा दिल्ली से विमान द्वारा रायपुर आए। खास बात यह है कि डीजीपी पद से रिटायर होने वाले किसी भी अधिकारी ने कभी सूचना आयोग में आवेदन नहीं किया है। अशोक विजयवर्गीय मुख्य सचिव के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पहले मुख्य सूचना आयुक्त बने थे। इसके बाद से किसी भी मुख्य सचिव या डीजीपी ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया। 

 ये खबर भी पढ़ें...जानिए कौन हैं IPS अभिषेक पल्लव , जिनके यहां पड़ा है CBI का छापा

FAQ

छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए किस सर्च कमेटी ने आवेदकों का चयन किया था ?
छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए एसीएस मनोज पिंगू की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने आवेदकों का चयन किया था।
33 आवेदकों में से कौन-कौन लोग इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए ?
33 आवेदकों में से सात लोग इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए, जिनमें आरपी मंडल, डीएम अवस्थी और अमृत खालको शामिल थे।
क्या खास बात है कि अशोक जुनेजा ने सूचना आयोग के लिए आवेदन किया ?
खास बात यह है कि डीजीपी पद से रिटायर होने वाले किसी भी अधिकारी ने कभी सूचना आयोग में आवेदन नहीं किया, लेकिन अशोक जुनेजा ने इस पद के लिए आवेदन किया।



ये खबर भी पढ़ें... चैत्र नवरात्र पर डोंगरगढ़ में 10 ट्रेनों का होगा अस्थाई स्टॉपेज

नया रायपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन | डीजीपी अशोक जुनेजा | DGP Ashok Juneja | Chief Secretary Amitabh Jain | Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain

मुख्य सूचना आयुक्त नया रायपुर न्यूज मुख्य सचिव अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन डीजीपी अशोक जुनेजा DGP Ashok Juneja Chief Secretary Amitabh Jain Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain