एक साल में नहीं हुआ एक पैसे का भी निवेश , रोजगार के दावे हवा हवाई

सीएम ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए दिल्ली-मुंबई की यात्राएं भी की। इन पर ढाई करोड़ से ज्यादा का खर्च किया। 31 कंपनियों ने सीएम का न्यौता मंजूर भी कर लिया, लेकिन एक साल में एक भी कंपनी ने एक पैसे का इन्वेस्टमेंट नहीं किया।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Investor Meet Proposal Update Status 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Investor Meet Proposal Update Status 2025 :  सीएम विष्णुदेव साय ने बजट में रोजगार के बड़े बड़े दावे किए हैं। रोजगार के इन दावों के पीछे का आधार छत्तीसगढ़ में निवेश की उम्मीद है। इस निवेश के लिए सीएम ने एक साल में दिल्ली और मुंबई में इन्वेस्टर्स के साथ मीटिंग की कहा कि सिंगल विंडो पर अनुमति के सारे काम हो जाएंगे।

निवेशकों को न्यौता देने की इन यात्राओं में सीएम ने ढाई करोड़ से ज्यादा का खर्च किया। 31 कंपनियों ने सीएम का न्यौता मंजूर भी कर लिया, लेकिन एक साल में एक भी कंपनी ने एक पैसे का इन्वेस्टमेंट नहीं किया। न्यौते पर सीएम को 47 हजार करोड़ के सिर्फ वादे पकड़ा दिए गए। वादों पर तेरे मारा गया, की तर्ज पर सीएम ने 22 हजार रोजगार का प्लान भी कर लिया, लेकिन ये वादे जमीन पर नहीं उतर पाए हैं।

ये खबर भी पढ़ें.... छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए

   

रोजगार का वादा हवा हवाई 

 
सीएम विष्णुदेव साय ने हाल ही में बजट पेश किया। इस बजट को उन्होंने क्रांतिकारी,विकास और रोजगार परक बताया। इस बजट में रोजगार के बड़े बड़े दावे किए गए हैं। 20 विभागों की 10 हजार से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती, अब ये तो हो गई सरकारी नौकरी की बात। लेकिन युवाओं को रोजगार के लिए बड़े पैमाने पर निवेश का दावा किया गया। हम आपको बताते हैं इस निवेश की हकीकत जिसके आधार पर सरकार रोजगार के सपने दिखा रही है।

सरकार ने 100 करोड़ के निवेश पर बिना किसी एमओयू के सीधे उद्योग लगाने का ऑफर दे दिया। निवेशकों को यह न्यौता देने के लिए सीएम ने दिल्ली और मुंबई की यात्राएं की और निवेशक सम्मेलन के साथ वन टू वन बात भी की। सीएम ने अपने ऑफर को इन्विटेशन टू इन्वेस्ट का नाम दिया। सीएम के इस न्यौते को 31 कंपनियों ने स्वीकार भी लिया। साथ ही 47 हजार करोड़ इन्वेस्ट करने का वादा भी कर लिया। लेकिन विष्णु कार्यकाल के पिछले एक साल में एक भी कंपनी जमीन पर नहीं उतरी है। यानी अभी तक ये वादे सिर्फ हवा हवाई हैं। 

ये खबर भी पढ़ें.... ऐसी हैवानियत को HC ने कहा - रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस नहीं, फांसी माफ

निवेश में रोजगार की शर्त 


जब कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ के उद्योग लगाने का वादा किया तो सीएम ने उनसे बड़े रोजगार की उम्मीद भी लगा ली। रोजगार के लिए अपनी तरफ से कुछ शर्तें भी रख दीं। जैसे इन उद्योगों में 100 फीसदी मजदूर छत्तीसगढ़ के रहेंगे। वहीं प्रदेश के 70 फीसदी पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देना हेागा। प्रशासकीय और प्रबंधकीय कामों के लिए 40 फीसदी युवा छत्तीसगढ़िया ही रहेंगे। सीएम ने इस निवेश से 22 हजार 557 युवाओं को रोजगार का खाका खींच लिया। अब इंतजार वादों के कागज से जमीन पर उतरने का है। 

ये खबर भी पढ़ें.... मंत्री को गाली देने वाले कांग्रेस नेता का निकाला जुलूस...भेजा जेल


निवेशकों को न्यौता देने पर खर्च 

 
सीएम ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए दिल्ली_मुंबई की यात्राएं भी की। इस दौरान निवेशक सम्मेलन,एक एक से अलग चर्चा, नई उद्योग नीति के आकर्षक नियम भी बताए। इन यात्राओं पर सीएम ने ढाई करोड़ से ज्यादा का खर्च किया। दिल्ली की यात्रा पर एक करोड़ से ज्यादा तो मुंबई की यात्रा पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए। आइए आपको बताते हैं सीएम के खर्च का ब्यौरा। 

ये खबर भी पढ़ें.... डिप्टी कलेक्टर होंगे गिरफ्तार... 324 करोड़ रुपए का घोटाला

 

सीएम का निमंत्रण देने में खर्च 

- दिल्ली यात्रा

वेन्यू का किराया, रुकने का किराया, भोजन, बोर्ड रूम - 38 लाख 85 हजार रुपए
यात्रा खर्च - 5 लाख 68 हजार रुपए
वाहन पर व्यय - 1 लाख 73 हजार रुपए
इवेंट व्यवस्था व्यय - 57 लाख 26 हजार 800 रुपए
कुल - 1 करोड़ 3 लाख 53 रुपए


- मुंबई यात्रा

वेन्यू का किराया, रुकने का किराया, भोजन, बोर्ड रूम - 80 लाख 48 हजार रुपए
यात्रा खर्च - 5 लाख 89 हजार रुपए
वाहन पर व्यय - 5 लाख 6 हजार रुपए
इवेंट व्यवस्था व्यय - 69 लाख 83 हजार रुपए
कुल - 1 करोड़ 61 लाख 27 हजार 531 रुपए


    
31 कंपनियों ने स्वीकारा न्यौता 


सीएम के इन्वीटेशन ऑफ इन्वेस्ट को 31 कंपनियों ने मंजूर किया। उन्होंने सीएम को एमओयू करने की जगह प्रस्तावित निवेश का ब्यौरा भेजा। सीएम ने भी ये ऑफर दिया कि 100 करोड़ तक के निवेश का एमओयू नहीं किया जाएगा बल्कि सिंगल विंडो से सारी अनुमतियां दिलाकर उद्योग स्थापित करवा दिया जाएगा। इन कंपनियों ने न्यौता तो स्वीकार कर लिया लेकिन एक साल में एक उद्योग के लिए एक कील भी नहीं ठोकी। आइए आपको बताते हैं कि किन कंपनियों ने किस उद्योग के लिए अपनी हामी भरी है। 

इन कंपनियों को सीएम का  न्यौता 


अबरेल ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, मुंबई - सोलर पॉवर प्लांट
हिंदुजा रिन्युवल एनर्जी,मुंबई - पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट
गोदावरी पॉवर एंड इस्पात,रायपुर - सोलर पॉवर प्लांट
अर्हम इस्पात,रायपुर - इस्पात संयंत्र
बिलासपुर माइनिंग प्रायवेट लिमिटेड - इस्पात संयंत्र
यश फेन्स एंड एप्लायंसेस,हिमाचल प्रदेश - इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेस
अल्ट्राटेक सीमेंट - सीमेंट प्लांट
तारणी स्टील्स,रायपुर - वायर मैन्युफेक्चरिंग प्लांट
राधे शक्ति स्पंज एंड पॉवर,रायपुर - स्पंज आयरन प्लांट
नाकोड़ा इस्पात एंड पॉवर - स्टील प्लांट
बजरंग पॉवर एंड इस्पात - स्टील प्लांट
शिवालिक इंजीनियरिंग - सोलर पॉवर प्लांट
शांति ग्रीन बायोफ्यूल्स,उड़ीसा - एलेनॉल प्लांट
साईं स्टील एंड रोलिंग - रोलिंग मिल
रिन्यु हाइड्रो पॉवर,दिल्ली - पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट
रिलायंस बायो एनर्जी,मुंबई - बायो एनर्जी प्लांट
आरएजी फेलो एलायज - स्टील प्लांट
आरके बैंक डाटा सेंटर,इंदौर - डाटा सेंटर
प्रासील इंडस्ट्री - स्पंज प्लांट
पैरा स्टील इंडस्ट्री,कटनी - आयरन प्लांट
मैक्स स्टील एंड पॉवर - स्टील प्लांट
मनसा आयरन एंड पॉवर - स्टील प्लांट
दुर्गा आयरन एंड स्टील,नई दिल्ली - आयरन प्लांट
एलएन स्टील,कोलकाता - स्टील प्लांट 
कृतिका स्टील्स - स्टील प्लांट
हीरा पॉवर एंड स्टील - सोलर पॉवर प्लांट
आईमेक स्टील एंड पॉवर,नागपुर - एकीकृत इस्पात संयंत्र
पॉलीमेक इलेक्ट्रॉनिक्स,तमिलनाडू - सेमीकंडक्टर एंड चिप्स यूनिट
वैद्यनाथ स्टील एंड पॉवर - स्टील प्लांट
डूल्स पेट फूट - पेट फूड प्लांट
प्रिज्मो स्टील्स - एकीकृम इस्पात संयंत्र


तो ये है निवेशकों के वादे और सीएम के दावों की हकीकत। जब निवेश लगेंगे तभी युवाओं के रोजगार का सपना सच होगा। फिलहाल तो वे सीएम के दिखाए रोजगार का सपना ही देख रहे हैं।

CG News cg news in hindi cg news hindi cg news today cm vishnudeo sai cg news live news cg news live