/sootr/media/media_files/2025/12/07/jashpur-road-accident-five-dead-2025-12-07-11-30-15.jpg)
Photograph: (the sootr)
JASHPUR. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार-रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दुलदुला थाना क्षेत्र के NH-43 पर यह भयानक दुर्घटना हुई है। जशपुर के पतराटोली क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि आधी रात को भी लोग घर से बाहर निकल आए।
हादसे के मंजर को देखकर हर कोई सहम गया। कार के परखच्चे जगह-जगह बिखर गए, वह पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। ये पांचों मृतक एक ही गांव के निवासी थे।
तेज रफ़्तार बनी हादसे कारण
बताया जा रहा है कि कार कुनकुरी से जशपुर की ओर तेजी से आ रही थी। रात के समय तेज रफ़्तार के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा था, जिससे कार की सीधी और ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। कार के अंदर बैठे सभी पांचों लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था।
ये सभी मृतक जशपुर जिले के चराईडांड़ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एक ही गांव के पांच युवाओं का एक साथ चले जाना, पूरे गांव के लिए बहुत बड़ा सदमा है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/WhatsApp-Image-2025-12-07-at-9.02.41-AM-1024x576-641522.jpeg?format=webp&compress=true&quality=80&w=1024&dpr=1)
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ की डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप, आशिकी में गए ढाई करोड़ रुपए
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे और कहां सकते हैं आवेदन
जशपुर के भीषण सड़क हादसा को ऐसे समझें
दर्दनाक हादसा: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार देर रात NH-43 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। टक्कर और मौत: एक तेज रफ़्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से ज़ोरदार तरीके से टकरा गई, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मौके पर 5 की मौत: कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, किसी को बचने का मौका नहीं मिला। एक ही गांव के मृतक: सभी पांचों मृतक जशपुर जिले के चराईडांड़ इलाके के एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई: दुलदुला थाना पुलिस ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है और मृतकों की आधिकारिक पहचान के लिए उनके परिजनों से संपर्क कर रही है। |
पुलिस और स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद, दुलदुला पुलिस थाने की टीम भी मौके पर पहुंची गई थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू ने भीषण सड़क हादसा और मृतक संख्या की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है, इनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रेलर सड़क पर क्यों खड़ा था। क्या ट्रेलर चालक ने सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था।
यह खबरें भी पढ़ें...
रायपुर जीई रोड पर ₹173 करोड़ के फ्लाईओवर को मिली मंजूरी, 5 लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत
रायपुर में इंडिगो की 20 फ्लाइट्स रद्द, 7 हजार से ज्यादा यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर जमकर बवाल
सड़क सुरक्षा क्यों है ज़रूरी?
इस तरह के भीषण सड़क हादसे हमें सबक देते हैं। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए। तेज़ रफ़्तार से बचना और रात में सतर्क रहना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। सड़क किनारे खड़े वाहनों को सही ढंग से चिन्हित करना भी बहुत अहम है। उम्मीद है कि प्रशासन इस दुर्घटना से सीख लेगा और सड़क सुरक्षा के इंतज़ाम और मज़बूत करेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/323e4d5f-cff.png)