Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में जिस पैटर्न पर आबकारी विभाग में बड़ा घोटाला हुआ उसी तर्ज पर झारखंड में शराब घोटाला हुआ है। इस बात का खुलासा छत्तीसगढ़ एसीबी- ईओडब्ल्यू की ओर से 7 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर से हुआ है। छत्तीसगढ़ में दर्ज इस एफआईआर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव रहे चुके आईएएस विनय कुमार चौबे और पूर्व संयुक्त आयुक्त आबकारी गजेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है।
दोनों अफसरों पर रायपुरई ओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं में नया केस दर्ज किया है। वहीं छत्तीसगढ़ के लीकर सिंडिकेट से जुड़े सभी लोगों के नाम भी सामने आए हैं।
ये खबर भी पढ़िए... अरपा नदी में बह गया BJP कार्यकर्ता, रातभर ढूंढती रही SDRF
एफआईआर दर्ज
आर्थिक अपराध अन्वेषण और एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से यह एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि तत्कालीन आईएएस अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरूणपति त्रिपाठी और उनके सिंडिकेट झारखंड के अधिकारियों के साथ मिले। सभी ने मिलकर साजिश के तहत झारखंड की आबकारी नीति में फेरबदल किया। इसके बाद राज्य में देशी और विदेशी शराब का टेंडर भी सिंडिकेट के लोगों को दिलवाया।
झारखंड में बिना हिसाब की डूप्लीकेट होलोग्राम लगी देशी शराब की बिक्री की गई। साथ ही विदेशी शराब की सप्लाई का काम एफ.एल.10 ए लाइसेंस के रूप में नियम बनाकर अपने पहचान के एजेंसियों को दिलाया। इसके बाद सभी एजेंसियों से करोड़ों रुपए का अवैध कमीशन लिया।
छत्तीसगढ़ की तरह नकली होलोग्राम सप्लाई
सिंडिकेट ने होलोग्राम सप्लाई का काम भी छत्तीसगढ़ में होलोग्राम सप्लाई करने वाली कंपनी मेसर्स प्रीज्म होलोग्राफी एण्ड सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के विधु गुप्ता को दिलाया। विधु गुप्ता ने भी खुद होलोग्राम सप्लाई न कर ऑक्युलर होलोग्राफी फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड को काम दे दिया। 1 मई 2022 से इनका अवैध शराब कारोबार पूरे झारखंड में शुरू हो गया था।
इस तरह छत्तीसगढ़ के घोटालेबाजों ने कारोबार को सरकारी नियम के अधीन लाकर करोड़ों रुपए अंदर किए। घोटालेबाज अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ झारखंड शासन के साथ भी धोखाधड़ी कर खुद को फायदा पहुंचाते रहे। छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट ने झारखंड में भी अवैध शराब कारोबार करने के इरादे से जनवरी 2022 में झारखंड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। यह मीटिंग रायपुर में की गई जिसमें पूरी प्लानिंग बनी।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें