खरोरा सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 20 किलोमीटर दूर खरोरा क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सबका दिल दहला दिया है। पीएम मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों एवं घायलों के लिए पीएम राहत कोष से आर्थिक सहायता की घोषणा की है। 

author-image
Harrison Masih
New Update
Kharora road accident Prime Minister Modi compensation chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 20 किलोमीटर दूर खरोरा क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने सबका दिल दहला दिया है। पीएम मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों एवं घायलों के लिए पीएम राहत कोष से आर्थिक सहायता की घोषणा की है। 

घटना की जानकारी 

खरोरा क्षेत्र में तीन ट्रकों की आपस में टक्कर से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतक ग्रामवासी थे जो एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर स्वराज माजदा वाहन से लौट रहे थे। लौटते समय उनकी गाड़ी पहले एक ट्रक से टकराई, और फिर दूसरे ट्रक ने भी टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता इतनी थी कि कुछ लोगों की मौत गाड़ी में ही हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... माओवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई: अब तक 31 शव बरामद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदना 

 इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और कहा कि “खरोरा सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर में मौत का तांडव..नक्सलियों ने एक ही रात में 4 लोगों को मार डाला

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा "खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।"

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को रायपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दुर्घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... 5 महीने की प्रेग्नेंट थी गर्लफ्रेंड... डॉक्टर से बिना राय लिए खिला दी अबॉर्शन की दवा, मौत

स्थिति गंभीर लेकिन नियंत्रण में

हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। हादसे के वक्त वाहन में कितने लोग सवार थे, इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की अनिवार्यता को रेखांकित करता है। सरकार की सहायता राहत जरूर देती है, लेकिन ऐसे हादसों को रोकने के लिए सिस्टम स्तर पर सुधार और जागरूकता जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें... आज 51 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज

FAQ

प्रश्न 1: खरोरा हादसा कब और कैसे हुआ?
खरोरा हादसा 12 मई 2025 की देर रात को रायपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हुआ। एक छठी कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों की स्वराज माजदा गाड़ी पहले एक ट्रक से टकराई और फिर पीछे से एक और ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रश्न 2: हादसे में मृतकों और घायलों को क्या सहायता दी जा रही है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी राज्य सरकार की ओर से मृतकों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है।
प्रश्न 3: हादसे की जांच और कार्रवाई का क्या स्टेटस है?
पुलिस ने दुर्घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल ट्रकों के चालकों की पहचान की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरी घटना की पड़ताल की जा रही है।

Accident | pm modi | acciedent compensation | Raipur | chattisgarh | सड़क हादसा | CG में सड़क हादसा | प्रधानमंत्री मोदी | पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

छत्तीसगढ़ पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान प्रधानमंत्री मोदी CG में सड़क हादसा सड़क हादसा chattisgarh Raipur acciedent compensation pm modi Accident