/sootr/media/media_files/2025/01/30/BKUBJ2pjxPmbkTeJDIR1.jpg)
Korba MLA minister Lakhan Dewangan Bhai won unopposed : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं। नामांकन फॉर्म जांच के दौरान चार निकायों में बीजेपी का खाता खुल गया है। इन चारों स्थानों पर BJP के एक-एक प्रत्याशी बिना लड़े ही चुनाव जीत गए हैं। इनमें कोरबा विधायक और मंत्री लखन देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन भी शामिल हैं। इनके खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन फॉर्म ही वापस ले लिया।
ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : महाकुंभ में भगदड़ से 40 मौतें...UP-CG बॉर्डर पर 15KM जाम
कटघोरा में भी कांग्रेस उम्मीदवार ने फॉर्म वापस लिया
जानकारी के अनुसार नरेंद्र इससे पहले भी पार्षद थे। उन्होंने कोरबा के वार्ड नंबर 18 से नामांकन भरा था। कांग्रेस ने यहां से हरीश कुमार को टिकट दी थी। यहां से केवल दो प्रत्याशी ही मैदान में थे। मगर ऐनवक्त पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया। इस तरह नरेंद्र देवांगन निर्विरोध चुनाव जीत गए।
ये खबर भी पढ़ें... गोयल के बेटे-बहू की जमानत याचिका खारिज
उधर, कोरबा जिले की ही नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड 13 जुराली में बीजेपी उम्मीदवार शिवमति पटेल के अलावा किसी ने नामांकन नहीं भरा। यहां से कांग्रेस ने सीतादेवी पटेल को प्रत्याशी बनाया था। उल्लेखनीय है कि जुराली का इलाका पटेल जाति बाहुल्य है। पटेल समाज की बैठक हुई और इसमें तय किया गया कि BJP प्रत्याशी शिवमति पटेल को पार्षद बनने का मौका दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें.... CGPSC Scam : टामन सिंह सोनवानी का साला और पत्नी गिरफ्तार
FAQ
ये खबर भी पढ़ें BJP ने 4 तो कांग्रेस ने 40 मुस्लिम को बनाया उम्मीदवार