/sootr/media/media_files/2025/06/17/uWlzErWeqfTMZTUa6EmB.jpg)
न्यायधानी बिलासपुर के कोटा तहसील के ग्राम तेन्दुआ में पदस्थ पटवारी रेवती रमन सिंह को शासकीय भूमि के अवैध विक्रय में संलिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोटा द्वारा की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... पुलिस कांस्टेबल निलंबित, ड्यूटी के दौरान नशे में झूमते वीडियो हुआ वायरल
शिकायत और जांच
प्राप्त शिकायत के अनुसार, पटवारी रेवती रमन सिंह ने जंगल मद की खसरा नंबर 69/2 की भूमि को गलत तरीके से बेचने की कोशिश की थी। मामले की प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाए गए। इसी आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1966 के तहत प्रशासन ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर निलंबित
निलंबन आदेश और अगली प्रक्रिया
निलंबन आदेश के अनुसार, रेवती रमन सिंह को तहसील कार्यालय रतनपुर में अटैच किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। साथ ही, तहसीलदार कोटा को निर्देशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू करें और संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करें।
ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर में अवैध वसूली करने वाले 6 पुलिसकर्मी निलंबित, SP ने की बड़ी कार्रवाई
क्षेत्र का प्रभार बदला
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम तेन्दुआ के हल्का नंबर 11 का अतिरिक्त प्रभार अब पटवारी विनय बोले को सौंपा गया है ताकि क्षेत्रीय कार्यों में कोई व्यवधान न आए।
प्रशासन का संदेश स्पष्ट है – शासकीय भूमि एवं संसाधनों की अवैध लेन-देन में लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... जीवित वृद्धा को मृत बताकर जमीन हड़पने का खेल, भैयाथान तहसीलदार निलंबित
कोटा तहसील पटवारी निलंबित | पटवारी ने बेची सरकारी जमीन | kota patwari news | Bilaspur News
FAQ
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧