रायपुर में यूपी-झारखंड-बिहार के मजदूरों को बंधक बनाया... 97 लोगों का रेस्क्यू

Laborers hostage in Raipur : राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र स्थित एक मशरूम फैक्ट्री से मानव तस्करी और जबरन मजदूरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Laborers from UP Jharkhand Bihar held hostage Raipur 97 people rescued
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र स्थित एक मशरूम फैक्ट्री से मानव तस्करी और जबरन मजदूरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से लाए गए 97 मजदूरों को इस फैक्ट्री में बंधक बनाकर रखा गया था और उनसे बिना वेतन के 18-18 घंटे काम करवाया जा रहा था। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्रवाई के बाद सभी मजदूरों को फैक्ट्री से रेस्क्यू कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ी... लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं, जलप्रपात में 4 डूबे

ऐसे हुआ खुलासा?

मामला तब सामने आया जब 2 जुलाई की रात कुछ मजदूर फैक्ट्री मालिकों की प्रताड़ना से तंग आकर भाग निकले। ये मजदूर 15-20 किलोमीटर तक पैदल चलकर रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड पहुंचे। वहां स्थानीय लोगों तूफान पांडे और श्रीदत्त मिश्रा ने उनकी हालत देखकर मदद की और उन्हें पुलिस तक पहुंचाया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और महिला एवं बाल विकास विभाग ने फैक्ट्री में छापा मारा।

ये खबर भी पढ़िए...22 ठिकानों पर GST अफसरों की रेड... कारोबारियों पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना

मजदूरों का दर्द: मारपीट, धमकी और शोषण

मजदूरों ने बताया कि उन्हें रात के समय जबरन उठाकर मशरूम उत्पादन और भारी सामान ढोने जैसे कठिन काम करवाए जाते थे। विरोध करने पर फैक्ट्री मालिक विकास तिवारी, विपिन तिवारी और नितेश तिवारी गाली-गलौज करते और जानवरों की तरह पीटते थे। एक मजदूर ने बताया कि नितेश तिवारी ने उसकी पैर की उंगली पर ब्लेड से हमला किया था, जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया।

ये खबर भी पढ़िए...अब घोटालों की खुद मॉनिटरिंग करेंगे नड्डा... शिविर में नेताओं को खास नसीहत

संपर्क साधनों पर भी पाबंदी

मजदूरों के अनुसार, फैक्ट्री मालिकों ने उनके मोबाइल फोन और आधार कार्ड छीन लिए थे ताकि वे बाहर किसी से संपर्क न कर सकें और भागने की कोशिश न करें। उन्हें वादा किया गया था कि हल्का काम मिलेगा, लेकिन वास्तविकता में उनसे अत्यधिक श्रम लिया गया।


यहां से थे मजदूर?

रेस्क्यू किए गए मजदूरों में उत्तर प्रदेश के भदोही से 30, जौनपुर से 38 और बनारस से 5 मजदूर थे। शेष मजदूर बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से लाए गए थे। इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।


महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्रवाई

जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर ने बताया कि उन्हें जबरन मजदूरी की शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। फैक्ट्री में छापा मारकर सभी 97 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। विभाग महिला मजदूरों और बच्चों के साथ हुए शोषण की अलग से जांच कर रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...IIM में शुरू होने जा रहा AI से जुड़े दो स्पेशल प्रोग्राम, करियर के लिए फायदेमंद


SP से की गई शिकायत, कार्रवाई की मांग

मजदूरों ने रायपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) को लिखित शिकायत सौंपी है और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि मालिकों ने अमानवीय व्यवहार करते हुए उन्हें बंधक बनाकर रखा और मुफ्त में जबरन काम करवाया।

 Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi | रायपुर में मजदूरों को बंधक बनाया | CG News | cg news update | cg news today | cg news in hindi

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cg news in hindi cg news today cg news update CG News रायपुर में मजदूरों को बंधक बनाया raipur news in hindi cg raipur news Raipur News