अब घोटालों की खुद मॉनिटरिंग करेंगे नड्डा... शिविर में नेताओं को खास नसीहत

अंबिकापुर में चल रहे बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर खत्म हो चुका है। मैनपाट में 3 दिनों तक जनता के चुने हुए नेता इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल रहे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Nadda himself monitor scams special advice leaders camp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अंबिकापुर में चल रहे बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर खत्म हो चुका है। मैनपाट में 3 दिनों तक जनता के चुने हुए नेता इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल रहे। शिविर में सरकार के सभी मंत्री, सांसद और विधायकों ने संगठन के बड़े नेताओं के व्याख्यान को सुना। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिव प्रकाश, विनोद तावड़े और वी सतीश जैसे नेताओं की क्लास इन छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने अटेंड की। शिविर में नेताओं को खास नसीहत दी गई। एक व्यवहार ठीक रखे दूसरा भ्रष्टाचार से दूर रहे। जेपी नड्डा खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...दुर्ग में भारी बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर, गांवों में खतरे की चेतावनी जारी

मैनपाट में कुछ विधायक वीडियो बनवाते और तस्वीर भी खिंचवाते दिखे, इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है। इस पूरे प्रशिक्षण शिविर को लेकर कांग्रेस ने राजनीतिक बयान बाजी भी की। आखिर तीन दिनों तक पूरी सरकार मैनपाट में क्यों रही ? और क्या कुछ सीखा ? इसका क्या असर होगा जानिए इस रिपोर्ट में।

ये खबर भी पढ़िए...DSP का बनाया फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट... शातिर मैसेज भेजकर कर रहा पैसों की डिमांड


नेताओं को ये सिखाया और समझाया गया

संगठन के नेताओं का फोकस इस बात पर था कि नेता ज्यादा से ज्यादा जनता से जुड़ें। जनता के बीच उनका व्यवहार ऐसा हो कि लोग भारतीय जनता पार्टी से कनेक्ट रहें। भ्रष्टाचार की वजह से सरकार और पार्टी दोनों की छवि बिगड़ती है। इसे लेकर भी बेहद ध्यान से व्यवहार करने के निर्देश सांसद विधायकों को मिले हैं। यह भी बताया गया कि विपक्ष को जनता से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक तरीके से घेरना होगा। इसके लिए अधिक से अधिक सोशल मीडिया का उपयोग करने की सलाह मिली है।

ये खबर भी पढ़िए...22 ठिकानों पर GST अफसरों की रेड... कारोबारियों पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना

केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रदेश में अधिक से अधिक फायदा मिले इसकी भी जिम्मेदारी दी गई है। नेताओं को यह भी नसीहत दी गई है कि अच्छा काम नहीं किया तो जिम्मेदारी से हटा दिए जाएंगे, कार्रवाई भी होगी।


सिर्फ सांसद-विधायकों की ट्रेनिंग इस वजह से

इस प्रशिक्षण शिविर में सिर्फ सांसदों और विधायकों को बुलाने का महत्वपूर्ण मकसद था। दरअसल भाजपा सरकार की छवि का मेकओवर चाहती है। संगठन के बड़े नेताओं से सांसद और विधायकों का इंटरेक्शन करवाया गया। कामकाज को लेकर नसीहतें दी गईं। इसके पीछे का उद्देश्य सरकार के कामकाज को और बेहतर करना था।

ये खबर भी पढ़िए...अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई... छह जमीनों की रजिस्ट्री पर लगी रोक, 142 पर लग चुका है बैन

बीजेपी प्रशिक्षण शिविर | मैनपाट बीजेपी प्रशिक्षण शिविर | cg bjp | cg bjp govt | Chhattisgarh BJP

Chhattisgarh BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा cg bjp cg bjp govt मैनपाट बीजेपी प्रशिक्षण शिविर बीजेपी प्रशिक्षण शिविर