/sootr/media/media_files/2025/07/10/shivnath-river-spate-due-heavy-rains-durg-danger-warning-issued-villages-2025-07-10-07-09-42.jpg)
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार भरी बारिश हो रही है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर बस्तर और दुर्ग संभाग में पड़ रहा है। दूसरग जिले में लगातार बारिश होने से शिवनाथ नदी उफान पर है। जलाशयों से छोड़े गए पानी से जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस वजह से कई गांवों में खतरे की चेतावनी जारी की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...भांग की खेती को वैध घोषित करने की मांग... हाई कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला
प्रशासन अलर्ट मोड पर
वहीं शिवनाथ नदी उफान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश होने की वजह से शिवनाथ नदी उफान पर है। एनीकट का भी जलस्तर बढ़ गया है, इसके कारण कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। भारी बारिश के कारण जिले के प्रमुख जलाशयों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस, जल संसाधन विभाग और एसडीआरएफ पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
ये खबर भी पढ़िए...हेलीकॉप्टर क्रेश मामले में 'द सूत्र' की खबर का असर, जिम्मेदार चीफ पायलट हटाए गए
नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा
पिछले तीन दिनों में जिले में औसतन 29.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इससे जलाशयों से 60,500 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया, जिसके चलते शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आशुतोष सारस्वत ने बताया कि मोगरा जलाशय से 20,000 क्यूसेक, घुमरिया नाला बैराज से 4,800 क्यूसेक, सूखा नाला से 2,600 क्यूसेक, खादूटोला से 600 क्यूसेककुल मिलाकर 27,400 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। इसलिए नदी में जल स्तर बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है ।
ये खबर भी पढ़िए...बीएड और डीएलएड की इस बार कम होंगी सीटें... कई कॉलेजों की मान्यता रद्द
एनीकट में बढ़ा जलस्तर
दुर्ग का महमरा एनीकट भी पानी से लबालब हो गया है, और जलस्तर में और वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है ताकि लोग नदी पार न करें। इसके अलावा, नदी किनारे बैरिकेडिंग भी की गई है।
दुर्ग शिवनाथ नदी | heavy rain | Heavy rain Chhattisgarh | Heavy rain and flood alert | Shivnath River | Shivnath River News
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...दलहन-तिलहन उगाने वाले किसानों को सरकार देगी 11 हजार रुपए प्रति एकड़
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧