बीएड और डीएलएड की इस बार कम होंगी सीटें... कई कॉलेजों की मान्यता रद्द

B.Ed and D.El.Ed Admission : छत्तीसगढ़ में बीएड और डीएलएड की सीटें इस बार कम हो सकती है। इस बार आधा दर्जन कॉलेजों में प्रवेश को लेकर संशय की स्थिति बनी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
fewer seats for B Ed and D El Ed many colleges recognition cancelled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

B.Ed and D.El.Ed Admission : छत्तीसगढ़ में बीएड और डीएलएड की सीटें इस बार कम हो सकती है। इस बार आधा दर्जन कॉलेजों में प्रवेश को लेकर संशय की स्थिति बनी है। दरअसल, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने इनकी मान्यता रद्द कर दी है। इस बार कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे, इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद से जल्द सूचना जारी होगी।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... अगले 48 घंटे तक जमकर होगी बारिश

पिछली बार राज्य के 150 बीएड और 91 डीएलएड संस्थानों में प्रवेश दिए गए थे। इनमें बीएड की 14400 और डीएलएड की 6720 सीटें थी। आधा दर्जन कॉलेजों में प्रवेश नहीं होने से छह सौ से अधिक सीटें कम हो सकती है। कॉलेजों की मान्यता को लेकर जानकारों ने बताया कि एनसीटीई से हर साल कॉलेजों से परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) मांगी जाती है। इसमें कॉलेजों को शैक्षणिक स्टॉफ, स्टॉफ, शैक्षणिक गतिविधियों आदि की जानकारी देनी पड़ती है। इस बार कुछ कॉलेजों ने जानकारी नहीं दी। 

ये खबर भी पढ़िए...भारी बारिश से टापू बने कांकेर के इलाके... बस्तर में बाढ़ जैसी स्थिति

कुछ ने दी तो उसमें भी खामियां थी। इसलिए इनकी मान्यता रद्द की गई है। यह स्थिति सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं है, देश के कुछ अन्य राज्यों में भी कई बीएड और डीएलएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है। राज्य में इस बार कितनी सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे इस पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी। इसे लेकर निजी महाविद्यालय संगठन के संयोजक राजीव गुप्ता का कहना है कि एनसीटीई ने बीएड और डीएलएड कॉलेजों को लेकर जो कार्रवाई की है, वह त्रुटिपूर्ण है। इस पर पुनः विचार किया जाना चाहिए।

इसी हफ्ते जारी होंगे बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे

बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 22 मई को आयोजित की गई थी। इसके मॉडल आंसर पहले ही जारी हो चुके हैं। दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस सप्ताह रिजल्ट जारी होने की संभावना है। इसे लेकर व्यापमं से तैयारी की जा रही है। इस बार भी बीएड की तुलना में डीएलएड परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी। दोनों कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग अगले महीने शुरू होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक पिछली बार चिप्स के माध्यम इन दोनों कोर्स की काउंसिलिंग हुई थी। लेकिन इस बार दूसरी एजेंसी के माध्यम काउंसिलिंग होगी।

 

ये खबर भी पढ़िए...जेईई में कम रैंक ! टेंशन ना लें... ऐसे मिलेगा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन

डीएलएड में एडमिशन के लिए होड़, बीएड से ज्यादा आवेदन

इस बार भी डीएलएड में एडमिशन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए 2 लाख 83 हजार ने आवेदन किया था। इसमें से दो लाख से अधिक परीक्षा में भी शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 1 लाख 90 हजार ने आवेदन किया था। इसमें से करीब सवा लाख परीक्षा में शामिल हुए थे। हालांकि, डीएलएड की तुलना में बीएड के लिए कम आवेदन आए थे। लेकिन इसमें भी प्रवेश को लेकर कंपीटिशन ज्यादा है। क्योंकि, उपलब्ध सीटों की तुलना में कई गुना ज्यादा परीक्षार्थी थे।

 

पांच प्वाइंट में समझें B.Ed और D.El.Ed की सीटों में कमी का मामला

  • B.Ed और D.El.Ed की सीटों में कमी: छत्तीसगढ़ में इस बार बीएड और डीएलएड की सीटों में कमी हो सकती है, क्योंकि कई कॉलेजों की मान्यता एनसीटीई ने रद्द कर दी है।
  • पिछले साल की सीटें: पिछले साल राज्य में 150 बीएड और 91 डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश दिए गए थे, जिसमें बीएड के लिए 14,400 और डीएलएड के लिए 6,720 सीटें थीं।
  • एनसीटीई की कार्रवाई: कुछ कॉलेजों ने एनसीटीई को आवश्यक जानकारी नहीं दी, जिसके कारण उनकी मान्यता रद्द कर दी गई है, और इससे लगभग 600 सीटों में कमी हो सकती है।
  • डीएलएड और बीएड में प्रतिस्पर्धा: इस बार डीएलएड में अधिक आवेदक थे (2.83 लाख), जबकि बीएड के लिए 1.9 लाख ने आवेदन किया था, लेकिन दोनों कोर्स में प्रतिस्पर्धा बढ़ी हुई है।
  • प्रवेश परीक्षा परिणाम: बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा 22 मई को हुई थी, और इस सप्ताह रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

 

 

 

 

ये खबर भी पढ़िए...इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने छत्तीसगढ़ आएंगी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी

बीएड कॉलेज एडमिशन | बीएड कॉलेजों में प्रवेश | बीएड कोर्स एडमिशन | बीएड और डीएलएड कोर्स में एडमिशन | B.Ed Admission

b.ed बीएड कॉलेज एडमिशन बीएड कॉलेजों में प्रवेश B.Ed Admission बीएड कोर्स एडमिशन बीएड और डीएलएड कोर्स में एडमिशन