इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने छत्तीसगढ़ आएंगी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी

Microsoft, Google and IBM Placement : माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व आईबीएम जैसी कंपनियां पहले छात्रों को तराशेंगी, इसके बाद कंपनी के एचआर ऑफिशियल रूंगटा पहुंचकर उन्हें परखेंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Google Microsoft companies come Chhattisgarh provide placement engineering students
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Microsoft, Google and IBM Placement : यह संभवतः पहली बार होगा जब छत्तीसगढ़ में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां इंजीनियरिंग के छात्रों को प्लेसमेंट देने आएंगी। आईबीएम और डेल्टाएक्स ने भी प्रदेश के टेक्नोक्रेट्स को हायर करने का फैसला ले लिया है। ये सभी कंपनियां रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आएंगी। इसके लिए रूंगटा यूनिवर्सिटी और कंपनियों के बीच एमओयू साइन किए गए हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... अगले 48 घंटे तक जमकर होगी बारिश

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व आईबीएम जैसी कंपनियां आएंगी छत्तीसगढ़

समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व आईबीएम जैसी कंपनियां पहले छात्रों को तराशेंगी, इसके बाद कंपनी के एचआर ऑफिशियल रूंगटा पहुंचकर उन्हें परखेंगे। नए सेशन की शुरुआत से ही माइक्रोसॉफ्ट गूगल और आईबीएम के स्पेशल सेशन शुरू हो जाएंगे। रूंगटा यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने छात्रों को शानदार प्लेसमेंट दिलाने के मकसद से 48 नई कंपनियों के साथ नए सिरे से एमओयू साइन किए हैं, जिसमें सैप, ईफीगो, कौरो हेल्थ, नोबडी टेक्नोलॉजी, नैकटेक, राइनेक्स टेक्नोलॉजी शामिल हुई हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...भारी बारिश से टापू बने कांकेर के इलाके... बस्तर में बाढ़ जैसी स्थिति

12 लाख रुपए सालाना से शुरू होगा पैकेज

इन सभी कंपनियों का शुरुआत पैकेज 12 लाख रुपए सालाना से शुरू होगा। रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज इस साल से रूंगटा यूनिवर्सिटी में तब्दील हो चुका है। इसके तहत पहले से रूंगटा कॉलेज की 192 कंपनियों के साथ अभी हुए करार को मिलाकर कुल 211 कंपनियों का प्लेसमेंट सपोर्ट मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...जेईई में कम रैंक ! टेंशन ना लें... ऐसे मिलेगा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन


टीसीएस प्रायोरिटी सेंटर का दर्जा

हाल ही में टाटा कंसलटेंसी सेंटर यानी टीसीएस ने रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को प्रीमियम इंस्टीट्यूट का दर्जा देते हुए प्रायोरिटी सेंटर बनाया है। यह प्रायोरिटी सेंटर मध्य भारत में चुनिंदा कॉलेजों को ही बनाया गया है, जिसमें रूंगटा भी एक है। इसके तहत टीसीएस अपनी हायरिंग के दौरान प्रायोरिटी सेंटर को विशेष प्राथमिकता देगा। सेंटर के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट और ऑफ बॉन्ड हायरिंग के दौरान होगी। 


मिला 38 लाख का पैकेज: हाल ही के कैंपस प्लेसमेंट में रूंगटा

आर-1 के 2340 स्टूडेंट्स का इस साल देश-दुनिया की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। तीन छात्रों को सैप लैब में 38 लाख के पैकेज पर नौकरी ऑफर की गई है। 60 युवाओं को 12 लाख रुपए सालाना की नौकरी का ऑफर लेटर भी मिला। इनके अलावा 2 हजार युवाओं को न्यूनतम 6.4 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला।

 

ये खबर भी पढ़िए...युक्तियुक्तकरण का मामला... 35% शिक्षकों ने नहीं दी जॉइनिंग, वेतन रुकेगा

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी | गूगल करियर | गूगल में नौकरी | आईबीएम में नौकरी 

माइक्रोसॉफ्ट गूगल गूगल करियर माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी गूगल में नौकरी आईबीएम में नौकरी