/sootr/media/media_files/2025/07/08/rationalization-issue-35-percentage-teachers-did-not-join-salary-stopped-2025-07-08-14-13-53.jpg)
युक्तियुक्तकरण के बाद जिन शिक्षकों ने नवीन पदस्थापित शालाओं में जॉइन नहीं किया है, उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश डीपीआई ने जारी किया है। काउंसिलिंग के बाद जिले के 749 अतिशेष शिक्षकों में से 487 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है, जबकि 262 वानी 35 प्रतिशत ने अब तक जॉइनिंग नहीं दी है। इनमें सबसे अधिक 134 सहायक शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा 42 शिक्षक, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के 15 प्रधानपाठक, 71 व्यता और एक प्राचार्य शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मूसलाधार बारिश का कहर... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल
इस वजह से लिया गया है एक्शन
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाले और बाद में उसे गलत बताकर कोर्ट जाने वाले शिक्षक भी अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं। ये शिक्षक भी कार्यभार ग्रहण न करने वाले 262 शिक्षक इसमें शामिल हैं। प्रदेशभर की विभिन्न शालाओं में अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण काउंसिलिंग के माध्यम से किया गया था। इसके बाद जिला, संभाग और राज्य स्तर पर उनकी पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। लेकिन अब तक कई शिक्षकों ने नवीन संस्थाओं में कार्यभार नहीं संभाला है।
ये खबर भी पढ़िए...महिला टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट को ऐसा जड़ा थप्पड़... सुनाई देना बंद
बिलासपुर जिले में शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश
बिलासपुर जिले के 262 ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश डीपीओ ने दिए हैं। साथ ही, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी तैयारी है। यह आदेश उन शिषाकों पर लागू नहीं होव, जिन्हें न्यायालय से अंतरिम राहत मिली है। जिला और संभाग स्तर पर युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी संबंधित शिक्षकों को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया था और उन्हें नई संस्था में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे।
ये खबर भी पढ़िए...नए नियम से रुकेगी अवैध प्लॉटिंग... बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा
जिला स्तर पर शिक्षकों को 9 जून और संभाग स्तर पर 11 जून तक जॉइन करना अनिवार्य किया गया था। संयुक्त संचालक शिक्षा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अतिशेष शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करें। सभी बीईओ को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे शिक्षकों से नवीन स्थान पर कार्यभार ग्रहण कराएं।
ये खबर भी पढ़िए...ये ऑनलाइन कोर्स दिलाएंगे नौकरियां... कई कॉलेजों में पढ़ाई शुरू
FAQ
छत्तीसगढ़ युक्तियुक्तकरण | युक्तियुक्तकरण न्यूज छत्तीसगढ़ | Rationalization in chhattisgarh