जेईई में कम रैंक ! टेंशन ना लें... ऐसे मिलेगा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन

Engineering Admission : अगर अपने जेईई का एग्जाम दिया है और रैंक कम आया है तो घबराए नहीं... इन तरीकों से आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल मिलेगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Low rank JEE Dont worry can get admission government engineering college
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर अपने जेईई का एग्जाम दिया है और रैंक कम आया है तो घबराए नहीं... इन तरीकों से आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिलेगा। इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसलिंग के बाद अब सीएसएबी (CSAB Central Seat Allocation Board) की स्पेशल राउंड काउंसलिंग शुरू होगी। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मूसलाधार बारिश का कहर... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल

ऐसे मिलेगा आसानी से एडमिशन

यह काउंसलिंग खासकर उन छात्रों के लिए होती है जो जोसा में संतुष्ट नहीं थे या किसी कारण भाग नहीं ले सके। लेकिन कई छात्र इस काउंसलिंग की प्रक्रिया और नियमों को ठीक से नहीं समझते, जिससे वे अच्छी रैंक होने के बावजूद बेहतर कॉलेज या बांच से चुक जाते हैं। वहीं जो छात्र काउंसलिंग की प्रक्रिया को समझते हैं, वे कम रैंक पर भी सीट हासिल करने में सफलता हासिल कर लेते हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...महिला टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट को ऐसा जड़ा थप्पड़... सुनाई देना बंद

अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग 

इस साल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीएसएबी की काउंसलिंग करा रहा है। काउंसलिंग अगस्त से शुरू होगी। इसका शेड्‌यूल भी जारी हो चुका है। एनआईटी राउरकेला की और से हाल ही में कुछ जरूरी सवालों के जवाब साइरा किए गए हैं। भास्कर कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर छात्रओं और उनके अभिभावकों के लिए प्रकाशित कर रहा है। जो काउंसलिंग में काम आएंगे। छात्र और अभिभावक विस्तृत सवाल जवाब सीएसएबी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...नए नियम से रुकेगी अवैध प्लॉटिंग... बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा

Engineering Admission 2025 | Chhattisgarh Engineering College Admission 2025 | छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर

 

 

FAQ

इंप्रूवमेंट परीक्षा देने वाले छात्र काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं?
हीं, यदि छात्र इंपूवमेंट के बाद 75% योग्यता पूरी करत है। 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स भी है। तो वह काउंसलिंग में भाग ले सकता है।
जोसा में भाग नहीं लिया था। क्या अब CSAB में शामिल हो सकते हैं?
हां। जोसा में भाग लेना जरूरी नहीं है। वैसे भी जो छात्र नेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई नहीं हुए, उन्हें स्टेट कोटा की सीटों पर फोकस करना होगा।
क्या जोसा में की गई चॉइस फिलिंग CSAB में भी मान्य होगी?
नहीं। CSAB के लिए अलग से नई चॉइस फिलिंग करनी होती है। उसमें IIT शामिल नहीं होते हैं। साथ ही, कुछ लोकप्रिय ब्रांच
जोसा की सीट अलॉटमेंट से संतुष्ट नहीं थे। अब CSAB में भाग ले सकते हैं?
हां। यदि छात्र CSAB में सीट स्वीकार कर फीस जमा करते हैं, तो उसकी जोसा की सीट (चाहे वो IIT की ही क्यों न हो) रद्द होगी। जोसा में ही भर जाती हैं।
Main में रैंक अच्छी नहीं है। फिर भी CSAB में भाग लेना चाहिए?
हां। पहले भी कई छात्रों को अपने राज्य में कम रैंक पर अच्छी सीट मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि एनआईटी में कुछ सीटें स्टेट कोटे के लिए होती हैं।
स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी क्या होता है?
यह उस राज्य को दर्शाता है, जहां से छात्र ने 12वीं पास की है। NRI छात्रों के लिए उनका स्थायी भारतीय पता कोड माना जाता है।

ये खबर भी पढ़िए...ये ऑनलाइन कोर्स दिलाएंगे नौकरियां... कई कॉलेजों में पढ़ाई शुरू '

 

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन

Engineering Admission 2025 Chhattisgarh Engineering College Admission 2025 इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर