जेईई में कम रैंक ! टेंशन ना लें... ऐसे मिलेगा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन
Engineering Admission : अगर अपने जेईई का एग्जाम दिया है और रैंक कम आया है तो घबराए नहीं... इन तरीकों से आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल मिलेगा।
अगर अपने जेईई का एग्जाम दिया है और रैंक कम आया है तो घबराए नहीं... इन तरीकों से आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिलेगा। इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसलिंग के बाद अब सीएसएबी (CSAB Central Seat Allocation Board) की स्पेशल राउंड काउंसलिंग शुरू होगी।
यह काउंसलिंग खासकर उन छात्रों के लिए होती है जो जोसा में संतुष्ट नहीं थे या किसी कारण भाग नहीं ले सके। लेकिन कई छात्र इस काउंसलिंग की प्रक्रिया और नियमों को ठीक से नहीं समझते, जिससे वे अच्छी रैंक होने के बावजूद बेहतर कॉलेज या बांच से चुक जाते हैं। वहीं जो छात्र काउंसलिंग की प्रक्रिया को समझते हैं, वे कम रैंक पर भी सीट हासिल करने में सफलता हासिल कर लेते हैं।
इस साल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीएसएबी की काउंसलिंग करा रहा है। काउंसलिंग अगस्त से शुरू होगी। इसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है। एनआईटी राउरकेला की और से हाल ही में कुछ जरूरी सवालों के जवाब साइरा किए गए हैं। भास्कर कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर छात्रओं और उनके अभिभावकों के लिए प्रकाशित कर रहा है। जो काउंसलिंग में काम आएंगे। छात्र और अभिभावक विस्तृत सवाल जवाब सीएसएबी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।