/sootr/media/media_files/2025/07/09/action-on-helicopter-crash-at-mana-airport-raipur-2025-07-09-12-51-35.jpg)
माना एयरपोर्ट पर तीन साल पहले हुई शासकीय हेलीकॉप्टर अगस्ता A109E की क्रैश लैंडिंग पर अब जाके एक्शन लिया गया है।द सूत्र की खबर के असर से यह कार्रवाई की गई है। घटना के मुख्य आरोपी तत्कालीन चीफ पायलट पंकज जायसवाल की सेवाएं समाप्त की गई हैं। बता दें कि वर्तमान में वे राज्य विमानन विभाग में मुख्य सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... अगले 48 घंटे तक जमकर होगी बारिश
क्रैश में दो लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि माना एयरपोर्ट पर 12 मई 2022 को शासकीय हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था। इस घटना में कैप्टन एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा की मौत हो गई थी। कार्रवाई करने की जगह तत्कालीन कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार ने आरोपी चीफ पायलट जायसवाल को तीन लाख मासिक वेतन पर मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया था। इतना ही नहीं घटना की कार्रवाई को लेकर लापरवाहियां भी बरती थीं।
ये खबर भी पढ़िए...भारी बारिश से टापू बने कांकेर के इलाके... बस्तर में बाढ़ जैसी स्थिति
इतना ही नहीं भूपेश सरकार ने लापरवाही के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करना तो दूर घटना की जांच के आदेश भी नहीं दिए थे। इसके विपरीत भूपेश सरकार ने तत्कालीन चीफ पायलट जायसवाल को तीन लाख मासिक वेतन पर मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया था। वहीं घटना की जांच के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की टीम यहां पहुंची और रिपोर्ट तैयार की।
इस वजह से हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले जारी जांच रिपोर्ट हेलीकॉप्टर क्रैश होने के पीछे की लापरवाही और चूक का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि माना एयरपोर्ट पर सरकारी हेलीकॉप्टर का मेंटेनेंस सिस्टम कमजोर था, यहां तक जरूरी पार्ट्स भी नहीं बदले जा रहे थे।
ये खबर भी पढ़िए...जेईई में कम रैंक ! टेंशन ना लें... ऐसे मिलेगा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन
डीजीसीए के रिपोर्ट दिए जाने के बाद उसे उजागर नहीं किया जा रहा था। लेकिन द सूत्र की खबर के माध्यम से डीजीसीए की रिपोर्ट सामने आने के बाद राज्य विमानन विभाग में जिम्मेदारों की भूमिका की जांच शुरू की, और तत्कालीन चीफ पायलट पंकज जायसवाल की सेवाएं समाप्त की गई।
Raipur Airport News | raipur airport helicopter crash | रायपुर एयरपोर्ट में शासकीय हेलीकॉप्टर क्रैश | Raipur News | raipur news in hindi
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने छत्तीसगढ़ आएंगी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी