प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को मकान देने का झांसा देकर 21.81 लाख की ठगी मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना जेल में बंद कांग्रेसी नेता सय्यद तहजीबुल हसन आबिदी है, जो निगम अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस तीन दिन रिमांड पर लेकर हसन से पूछताछ करेगी। उसके दो अन्य साथी शेख अशरफ और जीतू उर्फ एन जिल्लैया को भी गिरफ्तार किया है। तीनों से पुलिस अधिकारी अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मूसलाधार बारिश का कहर... रेड अलर्ट जारी
ऐसे की ठगी
पुलिस ने बताया कि डोंगरगढ़ निवासी प्रफुल्ल बंजारी ने बताया कि वह देवपुरी में किराए पर रहता है। 15 अप्रैल 2022 को उसकी मुलाकात टिकरापारा के एन जिल्लैया उर्फ जीतू से हुई। जीतू ने झांसा दिया कि निगम के अधिकारियों से उसकी अच्छी पहचान है। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमलीडीह इलाके में फ्लैट दिला देगा। जीतू उसे लेकर निगम दफ्तर भी गया। वहां कुछ लोगों से मुलाकात कराया।
ये खबर भी पढ़िए...अब मुंबई में भी मिलेगा ठहरने का ठिकाना, छत्तीसगढ़ भवन निर्माण को मिली मंजूरी
वहां आवेदन भी जमा कराया। उसने पहले तो 1.20 लाख रुपए खर्च बताया था। लेकिन वह कई तरह की प्रक्रिया बताकर अलग अलग किस्त में 5.10 लाख रुपए ले लिया। उसके बाद गुमराह करने लगा। तीन साल में उसने फ्लैट नहीं दिलाया और न ही पैसा लौटाया। पुलिस ने जीतू को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पूछताछ में टिकरापारा के शेख अशरफ का नाम बताया। उसे हिरासत में लिया गया। अशरफ ने कांग्रेसी नेता सय्यद तहजीबुल हसन आबिदी के लिए काम करना बताया। तब पुलिस ने कोर्ट की अनुमति लेकर शनिवार को उसे गिरफ्तार किया और रिमांड पर लिया है।
ये खबर भी पढ़िए...AFC महिला एशियन कप 2026 में भारत की एंट्री, बालोद की किरण पिस्दा रहीं हीरोइन
एसीबी अधिकारी बनकर फोन
देवपुरी निवासी राजेश सोनी का रियल एस्टेट का कारोबार है। उनकी पत्नी सारिका सोनी पटवारी हैं। पिछले कई माह से कांग्रेसी नेता हसन आबिदी उन्हें परेशान कर रहा था। उन्होंने आरोपी को 70 लाख रुपए दिया और एक सोसायटी में जमीन की रजिस्ट्री भी करा दी। पुलिस ने इस मामले में 18 जून को हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
ये खबर भी पढ़िए...मैनपाट में बीजेपी का तीन दिवसीय मंथन, देसी चटनी, लोकल मिलेट्स और विचारों का संगम
PM awas | pm awas yojana 2025 | PM आवास योजना | CG Fraud Case | Chhattisgarh Fraud Case