/sootr/media/media_files/2025/07/07/weather-update-torrential-rain-wreaks-havoc-red-alert-issued-2025-07-07-07-53-24.jpg)
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 7 जुलाई को तेज से अति भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनज़र रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दाब क्षेत्र के असर से राज्यभर में व्यापक बारिश का दौर जारी रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह और नड्डा... तीन दिन नेताओं को देंगे ट्रेनिंग
यहां बना सिस्टम
मानसून गर्त औसत समुद्र तल पर सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी तक फैला हुआ है। इसके चलते छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की स्थितियां बनी हुई हैं।
6 जुलाई की दोपहर 2:30 बजे बंगाल की खाड़ी के गंगीय पश्चिम क्षेत्र में निम्न दाब का क्षेत्र बना है, जो 7.6 किमी तक ऊंचाई में फैला है। यह परिसंचरण अगले दो दिनों में झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
जमकर होगी बारिश
पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक और द्रोणिका बनी है, जो उत्तर गुजरात, मध्य मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड होते हुए समुद्र तल से 3.1 किमी से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैली है। यह द्रोणिका दक्षिण की ओर झुकी हुई है, जिससे व्यापक वर्षा संभावित है।
ये खबर भी पढ़िए...CG Top News : छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
Weather update | CG Weather Update | CG Today Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates | छत्तीसगढ़ मानसून | छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट | छत्तीसगढ़ मानसून न्यूज | मूसलाधार बारिश | छत्तीसगढ़ में 24 घंटे तक होगी मूसलाधार बारिश
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...फरार तोमर भाइयों पर कसा पुलिस का शिकंजा, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी