/sootr/media/media_files/2025/07/06/police-tightens-grip-on-absconding-tomar-brothers-the-sootr-2025-07-06-10-40-45.jpg)
हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर, जो ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के मामलों में फरार हैं, के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया है। पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है और इनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।जानकारी के मुताबिक, वीरेन्द्र और रोहित तोमर, उनके रिश्तेदारों व सहयोगियों पर ब्लैकमेलिंग, धमकी और अवैध वसूली के पांच मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, रोहित पर मारपीट का एक और केस दर्ज है।
ये खबर भी पढ़ें... तोमर बंधुओं ने 200 करोड़ रुपए का किया बैंक फ्रॉड, खुल रहा काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा
संपत्ति पर नजर, कुर्की की तैयारी
ये खबर भी पढ़ें... तोमर बंधुओं को देर रात निगम का नोटिस, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई
पुलिस को जांच के दौरान ज्वेलरी और नकदी मिली थी। पुलिस ने ज्वेलरी और नकदी आयकर विभाग को सौंप दिया है। इसके अलावा प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। वीरेन्द्र की पत्नी के नाम पर भाठागांव में दर्ज 5000 वर्गफीट का ‘साई विला’ और अभनपुर, भनपुरी सहित अन्य स्थानों पर दोनों के नाम पर जमीनें हैं। अगर ये जल्द पकड़े नहीं गए, तो इनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है। साथ ही, इनके मददगारों पर भी कानूनी शिकंजा कसेगा।
ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के बंगले पर बुलडोजर चलाने की तैयारी!
तकनीकी जांच और नए शिकायतकर्ता
ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहे कानून के लंबे हाथ
पुलिस टीमें आरोपियों की लोकेशन ट्रैक करने में जुटी हैं और तकनीकी जांच तेज कर दी गई है। जांच में संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं। इस बीच, कई नए पीड़ित सामने आए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया कि तोमर भाइयों ने उनसे भारी ब्याज वसूला, गिरवी जमीनों के दस्तावेज और चेक वापस नहीं किए, और धमकियां दीं।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
फरार तोमर भाई | कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर | रायपुर पुलिस | Absconding Tomar Bhai | Rohit Singh Tomar | confiscate property | Blackmailing | illegal extortion | Raipur Police