Amit Shah and JP Nadda Visit Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ भाजपा का सबसे बड़ा प्रशिक्षण शिविर 7 जुलाई से होने जा रहा है । राज्य के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में ये शिविर होने जा रहा है। तीन दिनों तक यहां पूरी सरकार और भाजपा संगठन मौजूद रहेगा। 9 जुलाई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में देश के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ के सभी 10 सांसद 56 विधायक इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा होंगे। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे के आस-पास भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इस जगह से प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना होंगे। समापन सत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे।
ये खबर भी पढ़िए...13 साल की उम्र में पिता बने नक्सली... बेटी ने पास किया नीट एग्जाम
नेताओं काे ट्रेनिंग देंगे नड्डा
प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक और सांसद इस ट्रेनिंग का हिस्सा होंगे। 7 जुलाई को राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नेताओं काे ट्रेनिंग देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश और भाजपा के प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी के मेडिकल कॉलेज में HOD डॉक्टर की अश्लील हरकतें... FIR दर्ज
8 जुलाई को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करेंगे।
9 जुलाई के प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा। इस दिन देश के गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दिन पूरे प्रदेश से माहापौर भी ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...नहीं ये यमुना नहीं छत्तीसगढ़ की आगर नदी है.... नदी में झाग ही झाग
अंचल का लोकल फूड खाएंगे नेता
सरगुजा की जमीं पर नेताओं के इस प्रशिक्षण शिविर में नेताओं को हर दिन अंचल का लोकल फूड खिलाने का बंदाेबस्त किया गया है। के भाजपा के जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया यहां प्रचलित लकड़ा फूल की चटनी भी हम राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं को परोसेंगे। सरगुजा के मिलेट्स भी भोजन का हिस्सा होंगे।
हर दिन सुबह मैनपाट की वादियों के सुंदर नजारों के बीच नेता योग करेंगे। इसके बाद हेल्दी नाश्ता परोसा जाएगा। इसके बाद सेशन शुरू होंगे। प्रशिक्षण शिविर के दौरान शाम को सत्र खत्म होने के बाद सांस्कृति कार्यक्रम छत्तीसगढ़गी गीत संगीत का आयोजन होगा। मैनपाट के तिब्बती मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता लिए जगहों का विजिट भी नेता करेंगे।
amit shah chhattisgarh news | Amit Shah Chhattisgarh visit | JP Nadda Chhattisgarh
ये खबर भी पढ़िए...अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश... USA और कनाडा के लोगों से लुट रहे थे पैसे