अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश... USA और कनाडा के लोगों से लुट रहे थे पैसे

पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें सात पुरुष सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी यूएसए और कनाड़ा के लोगों को जाल में फंसाकर उनसे हजारों डॉलर की ठगी को अंजाम देते थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
International online fraud gang exposed People from USA Canada being robbed money
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें सात पुरुष सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी यूएसए और कनाड़ा के लोगों को जाल में फंसाकर उनसे हजारों डॉलर की ठगी को अंजाम देते थे। एसएसपी विजय अग्रवाल ने पूरे मामले का खुलासा किया।

भिलाई के जुनवानी स्थित चौहान टाउन के फ्लैट नंबर B2 में एक अंतरराष्ट्रीय ठगों का गिरोह संचालित हो रहा था इसकी सूचना पुलिस को मिली इसके बाद पुलिस ने फौरन एक टास्क टीम बनाकर चौहान टाउन के B2 फ्लैट में छापामार कार्रवाई की, जहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया सभी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए ठगी का तरीका भी बताया

ये खबर भी पढ़िए...13 साल की उम्र में पिता बने नक्सली... बेटी ने पास किया नीट एग्जाम

 

मोबाइल, लैपटाप से वायरस हटाने के नाम पर लोगों को जाल में फंसाया

आरोपियो का मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा एक होटल में रुका हुआ था, जिसे आरोपियो की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है इस कार्रवाई के दौरान दुर्ग पुलिस को पता चला कि फर्जी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के माध्यम से यूएसए और कनाड़ा के नागरिकों के मोबाइल और कंप्यूटर में वायरस बग भेजकर वायरस को हटाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप का उपयोग किया जाता था, जिसमें लोगों को वायरस हटाने के लिए उन्हें जाल में फसाया जाता और 80 से लेकर 200$ तक ऐंठ लिए जाते थे

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी के मेडिकल कॉलेज में HOD डॉक्टर की अश्लील हरकतें... FIR दर्ज

ठगों द्वारा यह सभी डॉलर ई वॉलेट में लिए जाते थे ई वॉलेट में डॉलर आने के बाद उसे क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से अर्जुन शर्मा के अकाउंट मे भेजा जाता था इसके एवज में अर्जुन शर्मा कस्टमर केयर में काम करने वाले सभी लोगों को 25 से 30 हजार रुपए सैलरी दिया करता था

गिरोह के सरगना तक पहुंचने पतासाजी में जुटी पुलिस

ये ठग गिरोह अब तक यूएसए और कनाड़ा के सैकड़ों लोगों को इसी तरह अपने जाल में फंसाकर उनसे करोड़ों रुपए ऐंठ चुका है सभी आरोपी मेघालय शिलांग बिहार के रहने वाले हैं वही आरोपियों के पास से 12 कंपनियों के लैपटॉप, 14 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल इंटरनेट वाई-फाई राउटर दर्जनों बैंकों के अकाउंट डिटेल पासबुक और एटीएम, क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए गए हैं फिलहाल इस पूरे मामले पर दुर्ग पुलिस ने 3 लाख 38 हजार नगद सहित लाखों रुपए के सामान बरामद किए हैं अब इस पूरे मामले पर दुर्ग पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने पतासाजी कर रही है

ये खबर भी पढ़िए...नहीं ये यमुना नहीं छत्तीसगढ़ की आगर नदी है.... नदी में झाग ही झाग

FAQ

दुर्ग पुलिस ने किस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह का खुलासा किया है और इसमें कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं?
दुर्ग पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो यूएसए और कनाडा के नागरिकों को झांसे में लेकर उनसे हजारों डॉलर की ठगी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के 9 सदस्यों (7 पुरुष और 2 महिलाएं) को गिरफ्तार किया है।
गिरोह किस तरीके से लोगों को ठगता था और अर्जुन शर्मा की इसमें क्या भूमिका थी?
गिरोह मोबाइल और कंप्यूटर में वायरस भेजकर, उन्हें हटाने के नाम पर लोगों से 80 से 200 डॉलर तक की ठगी करता था। ठग फर्जी इंटरनेशनल नंबर और टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से यह धोखाधड़ी करते थे। अर्जुन शर्मा, इस गिरोह का सरगना था, जो क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से पैसे रिसीव करता था और गिरोह के सदस्यों को 25–30 हजार रुपये सैलरी देता था।
पुलिस को इस गिरोह के खिलाफ क्या-क्या सबूत मिले हैं और आगे क्या जांच चल रही है?
पुलिस ने गिरोह के पास से 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल, वाई-फाई राउटर, बैंकों के अकाउंट डिटेल, पासबुक, एटीएम व क्रेडिट कार्ड और 3.38 लाख नकद राशि बरामद की है। फिलहाल, दुर्ग पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना और नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है।

online fraud | CG Online Fraud | cg online fraud case | Chhattisgarh online fraud case | online fraud news | ऑनलाइन ठगी | छत्तीसगढ़ ऑनलाइन ठगी

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, 27 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

online fraud ऑनलाइन ठगी CG Online Fraud छत्तीसगढ़ ऑनलाइन ठगी Chhattisgarh online fraud case cg online fraud case online fraud news