लोहारडीह हत्याकांड में गिरफ्तार हुए 6 आराेपी, उपसरपंच को जिंदा जलाया

Lohardih Murder Case : लोहारडीह हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
lohardih murder case police arrested 6 accused kawardha
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lohardih Murder Case : लोहारडीह हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने म‍ृतक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया था।

 

लोहारडीह हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल, पिछले महीने के 15 सितंबर को कचरू साहू की पेड़ पर लटकती लाश मिली थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों का यह आरोप थी कि कचरू साहू की हत्या रघुनाथ ने की है। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उपसरपंच रघुनाथ को जिंदा जलाकर मार डाला। इसके साथ ही ग्रामीणों ने उसका घर भी जला दिया। रघुनाथ और कचरू साहू के बीच विवाद चल रहा था, जिस वजह से ग्रामीणों को रघुनाथ पर शक था।

ये खबर भी पढ़िए... Villain मूवी की तरह साइको किलर कर रहा था कत्ल, पत्नी से की शुरुआत

पुलिस के साथ की थी पत्थरबाजी

शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी। गांव वालों ने रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया। इस मामले में उसी रघुनाथ का बेटे दिनेश साहू और भांजे रोमन साहू तथा टेकचंद (दोनों भेलवाटोला) को कचरू साहू के मर्डर में शामिल रहने के शक में कस्टडी में ले गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया। इस दौरान एसपी अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Kawardha Murder Case chhattisgarh news update chhattisgarh murder case cg news update CG News Chhattisgarh news today cg murder case cg news today Lohardih Murder Case लोहारडीह हत्याकांड Chhattisgarh Chhattisgarh News