/sootr/media/media_files/2025/04/30/vO7a2F8YD2NBDAswqI8z.jpg)
Chhattisgarh Railway Update : शादी और गर्मी की सीजन शुरु हो गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्री परेशान हैं। राजधानी से देश के बड़े और प्रमुख स्टेशनों के लिए लंबी वेटिंग मिल रही है, जबकि दूर दराज के छोटे स्टेशनों से टिकट बुक करवाने पर उन्हीं बड़े शहरों के लिए कंफर्म टिकट मिल रही है। टिकट दलाल इस सिस्टम का भी फायदा उठा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के खात्मे के लिए आईबी की एंट्री.... सरकार का बड़ा एक्शन
हावड़ा से रायपुर तक का एक्स्ट्रा चार्ज
रायपुर से मुंबई के लिए टिकट बुक करवाने दलाल हावड़ा के पास के किसी छोटे स्टेशन से टिकट बनाकर दे रहे हैं। उसकी बोर्डिंग रायपुर दिखाई जा रही है। यात्रियों से हावड़ा से रायपुर तक का एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा रहा है। इस टिकट के एवज में भी एक-एक हजार रुपए कमीशन अलग वसूले जा रहे हैं। हैरानी की बात है कि रेलवे भी हावड़ा के पास से बुक होने वाले टिकट के लिए बोर्डिंग रायपुर दिखाने पर भी उसे मान्य कर रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...IIM की पढ़ाई अब फ्री में... साथ ही हर महीने 50,000 रुपए देगी साय सरकार
यात्री को एक ओर लंबी दूरी का ज्यादा पैसा अनावश्यक देना पड़ रहा है। वहीं दलाल अपना कमीशन अलग ले रहे हैं। ये केवल एक रुट या स्टेशन की स्थिति नहीं है। राजधानी से गुजरने वाली हर रुट की ज्यादातर लंबी ट्रेनों में ऐसे ही टिकट बुक हो रहे हैं। ये रेलवे के अफसरों की मिलीभगत से संभव हो रहा है। पड़ताल में पता चला है कि लंबी दूरी से जो बर्थ रायपुर जैसे बड़े शहरों तक खाली आती हैं, उन्हें रास्ते में किसी दूसरे यात्री को अलॉट कर टीटीई उनसे वसूली कर रहे हैं। ये सिस्टम गर्मी और छुट्टियों के सीजन में बढ़ गया है।
अभी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई
गर्मी की छुट्टियों और शादी के इस पीक सीजन में रेलवे ने 50 ट्रेनों को रद कर दिया है। लंबी दूरी की इतनी ट्रेनें रद्द किए जाने से बाकी बची ट्रेनें पूरी तरह पैक हो गई और अब जिन यात्रियों की ट्रेन कैंसिल हुई हैं उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे यात्री मजबूरी में दलालों के चंगुल में फंस रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...राजभवन से राज्यपाल के लेटरहेड चुराने वाला महामंडलेश्वर गिरफ्तार
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...क्रिश्चियन फोरम प्रवक्ता की करतूत, 15 मृतकों को बताया मुस्लिम...हंगामा
CG Railway | cg railways | cg railway update | Chhattisgarh Railway News | इंडियन रेलवे