/sootr/media/media_files/EhG4W6BK5w3uMcDIb2sD.jpeg)
Mahadev Satta App Operator Died : महादेव सट्टा ऐप के हैदराबाद पैनल संचालक सुजीत साव की मौत हो गई। आरोपी सुजीत साव का हैदराबाद में इलाज चल रहा था। वह दुर्ग पुलिस की रेड के दौरान बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूद गया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी सुजीत साव दुर्ग के भिलाई का रहने वाला था।
डर की वजह से कूदा तीसरी मंजिल से
छत्तीसगढ़ में इन दिनों महादेव सट्टा ऐप को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत क्राइम ब्रांच की टीम को पिछले सप्ताह भिलाई के कुछ युवकों के द्वारा ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप चलाने की टिप मिली थी।
पैनल हैदराबाद के तेलंगाना में संचालित किया जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने तेलंगाना के सोई ऐमू रेसीडेंसी गोली डोडी स्थित मकान पर छापा मारा। इस दौरान सुजीत साव नाम का युवक तीसरी मंजिल से कूद गया।
इसके बाद आरोपी सुजीत को हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नाबालिग समेत 7 युवक गिरफ्तार
मृतक सुजीत भिलाई के कैंप 1 का रहने वाला था। वो तेलंगाना में महादेव ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटाप, मोबाइल फोन, सट्टे का लेखा-जोखा, बैंक खाता, एटीएम और अन्य सामान बरामद किया है।