अब 300 रुपए में बिक रही महादेव सट्टा की ID... कई राज्यों में सक्रिय

Online Mahadev Satta App Active In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के लिए कुयात महादेव बुक सट्टा ऐप का कारोबार बेखौफ जारी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Mahadev Satta ID sold for 300 Active in many states
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के लिए कुयात महादेव बुक सट्टा ऐप का कारोबार बेखौफ जारी है। अब तक इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाया है। महादेव बुक की ऑनलाइन आईडी बेची जा रही है। अब विदेशी नंबरों से आईडी बेचा जा रहा है, पहले भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था।

ये खबर भी पढ़िए...165 करोड़ रुपए का यस बैंक घोटाला : HC ने की टिप्पणी, CBI को सौपेगी केस

कई राज्यों में सक्रिय है सट्टा का व्यापार

ऑनलाइन आईडी लेने के लिए प्लस 2 वाला मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिसमें वाट्सऐप मैसेज करते ही आईडी की डिटेल जानकारी दे दी जाती है। इसके बाद किसी एक प्लान का चयन करके भुगतान करने पर आईडी मिल जाती है। क्रिकेट के सीजन में इसका कारोबार और ज्यादा बढ़ जाता है।

ये खबर भी पढ़िए...विदेशी शराब की रिटेल शॉप पर लगने वाला साढ़े 9 फीसदी एक्साइज टैक्स समाप्त, नई आबकारी नीति को मंजूरी

रायपुर, दुर्ग-भिलाई, रायपुर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों में महादेव सट्टा ऐप का पैनल बेचने वाले पुराने एजेंट अब पर्दे के पीछे आ गए हैं। नए लोगों को सामने रखकर पैनल चला रहे हैं। ये रायपुर के अलावा पुणे, मुंबई, नागपुर, ओडिशा के अलावा मध्यप्रदेश के कई शहरों में सक्रिय हैं।

ये खबर भी पढ़िए...एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए संजू का हुआ चयन, भारतीय टीम में शामिल

राजनीति से जुड़े लोग भी चला रहे

छत्तीसगढ़ में महादेव बुक सट्टा आदतन जुआरी, सटोरिए, खाईवालों के अलावा राजनीतिक दल से जुड़े कई लोग चोरी-छिपे चला रहे हैं। तिल्दा-नेवरा और भाटापारा के अलावा धमतरी, भिलाई, नवापारा-राजिम, बलौदाबाजार इलाके के कई लोग अब भी बेखौफ होकर यह महादेव ऐप चलवा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...कल से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू... 5.71 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

 

Mahadev Satta Case Mahadev Satta App छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप केस छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप Chhattisgarh Mahadev Satta App Mahadev Satta App case Chhattisgarh Mahadev Satta App case महादेव सट्टा mahadev satta