/sootr/media/media_files/2025/08/15/manvi-kashyap-krait-snake-chewed-by-baby-the-sootr-2025-08-15-15-02-42.jpg)
जगदलपुर। परपाथानाइलाकेकेग्रामकोयेनारमेंहैरानकरदेनेवालावाकयासामनेआयाहै। जहां 9 महीनेकीमासूममानवीकश्यपनेऐसाकारनामाकरदिखाया, जिसेसुनकरगांववालेदंगरहगए। घरमेंजहरीलाकरैतसांपवहां आ गया।
पढ़ें: सीकर के नीमकाथाना में सरकारी स्कूल में सांप का आतंक, 7 दिन में चौथी बार निकला कोबरा
घर में घुसा जहरीला सांप
इसदौरानबच्चीनेघरमेंखेल-खेलमेंजहरीलेसांपकोपकड़करदांतोंसेचबाडाला। वारइतनातेजथाकिकुछहीपलोंमेंसांपकीमौतहोगई। हैरानकरनेवालीबातयहहैकिबच्चीपूरीतरहसेसुरक्षितहै।
सांपकोचबागईबच्ची
घरमेंखेलरहीमानवीकीमांकीतबीयतखराबथी, जबकिपरिवारकेबाकीसदस्यखेतमेंकामकररहेथे। मांनेबच्चीकोकमरेमेंखेलनेकेलिएछोड़दिया। इसीदौरानदरवाजेकेपीछेछुपाएकजहरीलाकरैतसांपरेंगरहाथा। बच्चीनेउसेखिलौनासमझकरपकड़लियाऔरकाटनाशुरूकरदिया।
पढ़ें: Knowledge Video | दुनिया का सबसे तेज चलने वाला सांप ! साइज : 18 से 32 इंच, स्पीड : 29 किमी/घंटे
खबर को पांच प्वॉइंट में समझें1.घटना का स्थान और पात्र: यह वाकया परपा थाना क्षेत्र के कोयेनार गांव का है, जहां 9 महीने की बच्ची मानवी कश्यप ने एक जहरीले करैत सांप को मार डाला। 2.घटना की स्थिति: बच्ची घर में खेल रही थी और उसकी मां बीमार थी, जबकि बाकी परिजन खेत में थे। तभी एक जहरीला सांप घर में घुस आया। 3.सांप को समझा खिलौना: मानवी ने सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और अपने दांतों से उसे काटना शुरू कर दिया, जिससे सांप की मौत हो गई। 4.बच्ची पूरी तरह सुरक्षित: जब मां ने यह देखा तो घबरा गईं और बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची को 24 घंटे निगरानी में रखा, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ निकली। 5.गांव में चर्चा का विषय: गांव वाले अब इस साहसिक घटना से प्रभावित होकर मानवी को "नन्हीं शेरनी" कहकर बुला रहे हैं। |
सांपकीमौत, बच्चीसुरक्षित
बच्चीकेदांतोंसेकिएगएवारइतनेतेजथेकिसांपनेकुछहीपलोंमेंदमतोड़दिया। जबमांनेयहनजारादेखातोघबराकरतुरंतपरिजनोंकोबुलाया। परिवारबच्चीकोफौरनमेकाजअस्पताललेगए। डॉक्टरोंने 24 घंटेतकबच्चीकोनिकरानीमेंरखा।
बच्ची को मिली अस्पताल से छुट्टी
पूरीतरहसेस्वस्थपाएजानेपरडॉक्टरोंनेउसेअस्पतालसेछुट्टीदेदी। गांवकेलोगअबमानवीकोनन्हींशेरनीकहकरपुकाररहेहैं।
MP में कोबरा सांप का कुनबा देख दहशत में आए लोग, घर के फर्श से अचानक निकले 25 बेबी कोबारा
FAQ
FAQ
cg news latest today news latest today | cg news in hindi | cg news hindi | cg news hindi | CG News | Chhattisgarh News | भारतीय करैत | करैत सांप | Poisonous Snake | Snake | सांप को चबा गई बच्ची | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज