रायपुर निगम का आज बजट पेश करेंगी मेयर मीनल, बड़े प्रोजेक्ट होंगे शुरू

Raipur Corporation Budget 2025-26 : रायपुर निवासियों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, आज (शुक्रवार) साल 2025-26 का पहला बजट पेश किया जाएगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Mayor Meenal present  Raipur Corporation budget today big projects started the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Corporation Budget  2025-26 : रायपुर निवासियों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, आज (शुक्रवार) साल 2025-26 का पहला बजट पेश किया जाएगा। रायपुर की महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। सूत्रों के मुताबिक रायपुरा-महादेवघाट के बीच गौरव पथ, मल्टीलेवल-पार्किंग, 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की घोषणा हो सकती है।

यह खबर भी पढ़ें....डीएसपी के खिलाफ रेप केस दर्ज , कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार


15 साल पुराने कारपेट और चेयर को बदला गया

नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने सामान्य सभा में बताया कि, आज सामान्य सभा 11 बजे शुरू होगी। पहले प्रश्नकाल, बजट और नगर निगम बॉन्ड पर चर्चा होगी। इस बार सामान्य सभाकक्ष में बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सदन के 15 साल पुराने कारपेट और चेयर को बदला गया है।

यह खबर भी पढ़ें....पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा

कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे

मीनल चौबे ने बताया कि रायपुर में इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। निगम के बजट में इसकी घोषणा की जाएगी। बजट में जिन घोषणाओं को शामिल किया गया है, उसके अनुसार ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने 25-25 करोड़ रुपए खर्च कर 2 मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें....महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए

रायपुरा में गौरव पथ, शंकर नगर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स

मीनल ने बताया कि, रायपुर में अभी घड़ी चौक से शंकर नगर चौक के बीच एक ही गौरव पथ है। निगम की योजना अब शहर में कुछ अन्य जगहों पर गौरव पथ बनाने की है। रायपुरा से महादेव घाट के बीच की सड़क को गौरव पथ बनाने का प्लान है।

यह खबर भी पढ़ें....CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित 11 अफसरों के ट्रांसफर

FAQ

रायपुर निगम का 2025-26 का बजट कौन पेश करेगा?
रायपुर निगम का 2025-26 का पहला बजट रायपुर की महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी।
रायपुर में किस योजना के तहत मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी?
रायपुर में ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए 25-25 करोड़ रुपये खर्च कर 2 मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएंगी।
रायपुर में गौरव पथ की नई योजना कहां बनाई जाएगी?
रायपुर में रायपुरा से महादेव घाट के बीच गौरव पथ बनाने की योजना है।

 

cg raipur news | Raipur News | रायपुर मेयर मीनल चौबे | Raipur Mayor Meenal Choubey | CG News | cg news hindi | cg news today | cg news update

cg news update cg news today cg news hindi CG News Raipur Mayor Meenal Choubey रायपुर मेयर मीनल चौबे Raipur News cg raipur news