Raipur Corporation Budget 2025-26 : रायपुर निवासियों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल, आज (शुक्रवार) साल 2025-26 का पहला बजट पेश किया जाएगा। रायपुर की महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। सूत्रों के मुताबिक रायपुरा-महादेवघाट के बीच गौरव पथ, मल्टीलेवल-पार्किंग, 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की घोषणा हो सकती है।
नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने सामान्य सभा में बताया कि, आज सामान्य सभा 11 बजे शुरू होगी। पहले प्रश्नकाल, बजट और नगर निगम बॉन्ड पर चर्चा होगी। इस बार सामान्य सभाकक्ष में बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सदन के 15 साल पुराने कारपेट और चेयर को बदला गया है।
मीनल चौबे ने बताया कि रायपुर में इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। निगम के बजट में इसकी घोषणा की जाएगी। बजट में जिन घोषणाओं को शामिल किया गया है, उसके अनुसार ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने 25-25 करोड़ रुपए खर्च कर 2 मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी।
रायपुरा में गौरव पथ, शंकर नगर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स
मीनल ने बताया कि, रायपुर में अभी घड़ी चौक से शंकर नगर चौक के बीच एक ही गौरव पथ है। निगम की योजना अब शहर में कुछ अन्य जगहों पर गौरव पथ बनाने की है। रायपुरा से महादेव घाट के बीच की सड़क को गौरव पथ बनाने का प्लान है।