मंत्री ने महिलाओं से कहा - हेकड़ी दिखाई तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा दूंगा…

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा – हम शांति से बात कर रहे हैं, प्रशासन आप लोगों का सहयोग कर रहा है। ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा दूंगा…। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Minister Dewangan said to women If you show any arrogance I will call police get you thrown out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान में विष्णु देव साय की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री का ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री जी छत्तीसगढ़ महतरियों की कितनी इज्जत करते हैं, यह साफ़-साफ़ नजर आ रहा है। दरअसल,  सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो और किसी का नहीं बल्कि प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का है। 

CGPSC घोटाले में टामन के बेटे के बाद भतीजा, गोयल की बहू-बेटा गिरफ्तार

मंत्री जी भाषा तो देखिए...

इस वायरल वीडियो में मंत्री देवांगन महिलाओं से कह रहे हैं। ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा दूंगा…। मंत्री लखनलाल देवांगन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहे है कि  उन्हें कुछ आंदोलनकारी महिलाएं घेरकर सवाल कर रही हैं और थोड़ी देर में मंत्री देवांगन को खिन्न होकर यह वीडियो में यह कहते हुए देखा-सुना जा रहा है – हम शांति से बात कर रहे हैं, प्रशासन आप लोगों का सहयोग कर रहा है। ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा दूंगा…। 

बड़ा सौदा करने गौतम अडाणी आए छत्तीसगढ़ , फाइनेंसरों को लाए अपने साथ


दो घंटे तक घिरे रहे मंत्री

बताते हैं कि मंत्री करीब दो घंटे तक वहीं घिरे रहे और लोग वीडियो बनाते रहे। इसी दौरान दो घंटे से ज्यादा घिरे रहने के बाद मंत्री देवांगन खिन्न हो गए और उन्होंने आंदोलनकारी महिलाओं को घुड़की दे डाली। इसका वीडियो कई मोबाइल फोन से बना है और फैल रहा है। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने महिलाओं के साथ मंत्री के इस बर्ताव पर सवाल उठाए हैं।

CGPSC के पेपर लीक करता था उप परीक्षा नियंत्रक , टामन सिंह के कहने पर

देखें ये वीडियो

 

CG Breaking : घर में घुसकर भाई-बहन को जान से मार डाला

chhattisgarh cm vishnu deo sai उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन chhattisgarh news update cg news update Chhattisgarh news today CG News cg news today Industries Minister Lakhanlal Devangan CM Vishnu Deo Sai Chhattisgarh News