छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) गड़बड़ी में पुलिस, ईओडब्ल्यू और सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। सीबीआई के प्रतिवेदन के आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दर्ज कर ली है, क्योंकि सीबीआई की प्रारंभिक जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के प्रमाण मिले हैं। परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों के परिजन और रिश्तेदारों ने हवाला के जरिये पैसों का भुगतान किया है।
ये खबर भी पढ़िए....500 रुपए में लड़कियों की बुकिंग... कपल भी रंगरेलियां मनाते पकड़े
ये पैसा अधिकारियों से लेकर नेताओं तक पहुंचा। इसी की जांच ईडी कर रही है। दस्तावेजों के अध्ययन के बाद ईंडी भी छापेमारी की तैयारी कर रही है। बता दें कि तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, उप परीक्षा नियंत्रक ललित गनवीर समेत चयनित विवादित अभ्यर्थी, उनके परिजन व रिश्तेदार जांच के घेरे में हैं। कोलकाता और दिल्ली का भी इसमें कनेक्शन मिला है।
ये खबर भी पढ़िए....किसानों को नहीं मिल रहा है PM फसल बीमा योजना का लाभ, मनमानी का आरोप
सीबीआई ने 7 को किया गिरफ्तार, जेल में पूछताछ
सीजीपीएससी गड़बड़ी में सीबीआई ने सोनवानी, गनवीर, कारोबारी श्रवण कुमार गोयल, नीतेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार गोयल को गिरफ्तार किया है। सभी रायपुर जेल में बंद हैं। ईडी कोर्ट से अनुमति लेकर इनसे पूछताछ करेगी। सीबीआई की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला आईएएस के पति के रिसॉर्ट में अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी कराई गई है।
ये खबर भी पढ़िए....शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने लगाई फांसी,भाई से कहा था-शादी नहीं करना...
आईएएस के पति का बलौदाबाजार बारनवापारा और महासमुंद में रिसॉर्ट है। इस रिसॉर्ट को 5 दिनों के लिए बुक किया गया था। सीबीआई महिला आईएएस और उनके पति के भूमिका की जांच कर रही है। इन्हें सगन जारी होने वाला है।
ये खबर भी पढ़िए....नक्सली हिड़मा का जमीन के अंदर सीक्रेट बंकर...12 ठिकाने मिले
CGPSC | CGPSC Scam | CBI Action against cgpsc scam | Chhattisgarh CGPSC Scam | CBI investigation CGPSC | CBI investigation CGPSC Scam CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today