500 रुपए में लड़कियों की बुकिंग... कपल भी रंगरेलियां मनाते पकड़े

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। खरसिया में देह व्यापार के दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है। जहां एक लॉज से 4 कपल को पकड़ा गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
sex racket exposed raigarh girls Booking 500 rupees the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। खरसिया में देह व्यापार के दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है। जहां एक लॉज से 4 कपल को पकड़ा गया। वहीं एक सूने मकान से 3 महिलाओं और एक युवक को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के साथ मिलकर लॉज संचालक कमरे उपलब्ध कराता था। इसे सिर्फ 20-25 मिनट के लिए मुहैया कराया जाता था। फिलहाल पुलिस लॉज के रजिस्टर में एंट्री की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए....CG का कोर नक्सली इलाका आतंक से मुक्त...आखिरी नक्सलियों ने किया सरेंडर

ऐसे हुआ खुलासा

प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर को लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। सूचना थी कि खरसिया के लक्ष्मी लॉज में देह व्यापार चलाया जा रहा है। कार्रवाई वाले दिन भी इसकी शिकायत मिली। इसके बाद ऐसे में प्रशिक्षु आईपीएस के साथ उनकी टीम ने लक्ष्मी लॉज में दबिश दी।

ये खबर भी पढ़िए....जिंदगी से हार गया खिलाड़ी... इंस्टा में LIVE आकर फंदे पर लटका

महिलाओं और लॉज संचालक की मिलीभगत

दबिश में 4 कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि 500 रुपए में युवतियों की बुकिंग कर उन्हें लॉज लाया गया था। यहां 15-20 मिनट के लिए उन्हें कमरा दे दिया जाता था। इसके बाद महिला और लॉज संचालक पैसे का बंटवारा करते थे।

ये खबर भी पढ़िए....प्लास से दलित मजदूरों का प्राइवेट पार्ट खींचा... राजस्थान से आए थे CG

FAQ

रायगढ़ जिले के किस इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है और किस लॉज में पुलिस ने छापा मारा?
रायगढ़ जिले के खरसिया इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने लक्ष्मी लॉज में छापा मारा।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान कितने लोगों को पकड़ा और किन परिस्थितियों में?
पुलिस ने एक लॉज से 4 कपल और एक सूने मकान से 3 महिलाएं व 1 युवक को पकड़ा। लॉज में पकड़े गए कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे।
देह व्यापार कैसे संचालित हो रहा था और इसमें किसकी मिलीभगत सामने आई?
देह व्यापार महिलाओं और लॉज संचालक की मिलीभगत से संचालित हो रहा था। ग्राहकों से 500 रुपए लिए जाते थे और 15-20 मिनट के लिए कमरा उपलब्ध कराया जाता था। इसके बाद पैसे का आपस में बंटवारा होता था।

ये खबर भी पढ़िए....रायपुर में बनेगा NIFT... सब्यसाची जैसे इनके कई डिजाइनर्स हैं मशहूर

Sex racket | Chhattisgarh Sex Racket | Sex Racket in chhattisgarh | Sex Racket In CG | छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट | सेक्स रैकेट में खुलासे 

Sex racket सेक्स रैकेट Chhattisgarh Sex Racket छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट सेक्स रैकेट में खुलासे Sex Racket in chhattisgarh Sex Racket In CG