/sootr/media/media_files/2025/04/19/WMJbduNN3y2sWHKUhrA0.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। खरसिया में देह व्यापार के दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है। जहां एक लॉज से 4 कपल को पकड़ा गया। वहीं एक सूने मकान से 3 महिलाओं और एक युवक को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के साथ मिलकर लॉज संचालक कमरे उपलब्ध कराता था। इसे सिर्फ 20-25 मिनट के लिए मुहैया कराया जाता था। फिलहाल पुलिस लॉज के रजिस्टर में एंट्री की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए....CG का कोर नक्सली इलाका आतंक से मुक्त...आखिरी नक्सलियों ने किया सरेंडर
ऐसे हुआ खुलासा
प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर को लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। सूचना थी कि खरसिया के लक्ष्मी लॉज में देह व्यापार चलाया जा रहा है। कार्रवाई वाले दिन भी इसकी शिकायत मिली। इसके बाद ऐसे में प्रशिक्षु आईपीएस के साथ उनकी टीम ने लक्ष्मी लॉज में दबिश दी।
ये खबर भी पढ़िए....जिंदगी से हार गया खिलाड़ी... इंस्टा में LIVE आकर फंदे पर लटका
महिलाओं और लॉज संचालक की मिलीभगत
दबिश में 4 कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि 500 रुपए में युवतियों की बुकिंग कर उन्हें लॉज लाया गया था। यहां 15-20 मिनट के लिए उन्हें कमरा दे दिया जाता था। इसके बाद महिला और लॉज संचालक पैसे का बंटवारा करते थे।
ये खबर भी पढ़िए....प्लास से दलित मजदूरों का प्राइवेट पार्ट खींचा... राजस्थान से आए थे CG
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....रायपुर में बनेगा NIFT... सब्यसाची जैसे इनके कई डिजाइनर्स हैं मशहूर
Sex racket | Chhattisgarh Sex Racket | Sex Racket in chhattisgarh | Sex Racket In CG | छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट | सेक्स रैकेट में खुलासे