रायपुर में बनेगा NIFT... सब्यसाची जैसे इनके कई डिजाइनर्स हैं मशहूर
NIFT built in Raipur : NIFT फैशन इंडस्ट्री के एक तरह से क्रिएटिव इंजीनियर्स तैयार करने का देश में टॉप संस्थान है। ये संस्थान नवा रायपुर में खुलने जा रहा है।
NIFT फैशन इंडस्ट्री के एक तरह से क्रिएटिव इंजीनियर्स तैयार करने का देश में टॉप संस्थान है। ये संस्थान नवा रायपुर में खुलने जा रहा है। साय सरकार की कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी दी है। इस संस्थान के शुरू होने से प्रदेश के यूथ को फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने का मौका मिलेगा। संस्थान में कई कपड़ों के ब्रांड्स के प्लेसमेंट होते हैं। युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पाने और अपना स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिलेगी। कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के अंडर आने वाले इस इंस्टीट्यूट को नवा रायपुर में बनाया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट कि कुल संभावित लागत करीब 271.18 करोड़ रुपए होगी। इसमें जमीन लेने में 21.18 करोड़, भवन निर्माण के लिए 200 करोड़ और मशीनरी, फर्नीचर के लिए 50 करोड़ रुपए का खर्च होगा। देश में प्रीमियम कपड़े, बैग और ज्वैलरी डिजाइन करने वाले सब्यसाची कोलकाता निफ्ट से ग्रेजुएट हैं। सब्यसाची ने देश की कई मशहूर हस्तियों के लिए डिजाइनिंग की है। रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के डिजाइनर रोहित बल, मिस इंडिया यूनिवर्स निकिता आनंद, मनीष अरोड़ा, मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी भी निफ्ट के छात्र रहे हैं।
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भारत में फैशन डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में से एक है। भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तहत 1986 में स्थापित इस संस्थान के वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित देश भर में 18 परिसर हैं। नवा रायपुर में स्थापित होने वाला यह 19वां नया कैम्पस होगा। संस्थान फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन प्रबंधन और फैशन प्रौद्योगिकी जैसे कोर्सेस में ग्रैजुएशन और मास्टर्स की डिग्री देगा।
NIFT का नया कैम्पस छत्तीसगढ़ में कहाँ स्थापित किया जाएगा और इसकी कुल लागत कितनी होगी?
NIFT का नया कैम्पस नवा रायपुर में स्थापित किया जाएगा। इसकी कुल संभावित लागत करीब 271.18 करोड़ रुपए होगी, जिसमें जमीन, भवन निर्माण, मशीनरी और फर्नीचर शामिल हैं।
NIFT संस्थान युवाओं को किन क्षेत्रों में करियर बनाने का मौका देगा?
NIFT संस्थान फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन प्रबंधन और फैशन प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में ग्रैजुएशन और मास्टर्स कोर्स कराकर युवाओं को फैशन इंडस्ट्री, मल्टीनेशनल कंपनियों और स्टार्टअप्स में करियर बनाने का मौका देगा।